आज समाज डिजिटल,करनाल:

Jash Massacre Karnal: कमालपुर रोडान के रहने वाले मासूम जश की हत्या हुए 4 दिन बीत चले हैं, हर कोई जश के हत्यारों की फांसी की मांग कर रहा हैं, मासूम बच्चे के हत्यारों को फांसी की सजा दिलवाने की मांग को लेकर कमालपुर रोडान गांव में पंचायत हुई, पंचायत में सर्व सम्मति से फैसला हुआ कि आरोपितों के परिवार को गांव में नहीं रहने दिया जाएगा साथ ही उनके रिश्तेदारों को भी गांव में नहीं घूसने दिया जाएगा। मामला बेहद संवेदनशील बन चुका हैं, पुलिस अब तक जश के हत्यारों की तलाश में जुटी हैं। पुलिस जांच का हवाला देकर कुछ भी कहने से बच रही है। जांच से लगता है कि अभी तक पुलिस के हाथ कोई अहम सुराग नहीं लगा। पुलिस पर मामले को सुलझाने की जितनी बड़ी चुनौती हैं, तो लोगों के अंदर उतना ही आक्रोश।

Read Also: Icebreaker Needle Attack उधार के रुपए वापिस मांगने गए युवक पर बर्फ फोड़ने वाले सुए से हमला

फिर पुलिस सिर्फ हवा में ही तीर चला रही Jash Massacre Karnal

पुलिस की जांच लंबी खींचने से लगता है कि पुलिस को अब तक पुख्ता सबूत हाथ नहीं लगे हैं या फिर पुलिस सिर्फ हवा में ही तीर चला रही है? पुलिस पर जश के हत्यारोपियों को पकडऩे का पूरा दवाब हैं, ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाना पुलिस के लिए चुनौती बन चुका हैं। एसपी गंगा राम पूनिया स्वयं पूरे मामले को देख रहे हैं। करीब 3 दिनों से पुलिस हिरासत में लिए आरोपितों ने कुछ नहीं बताया? अगर बताया तो पुलिस खुलासा क्यों नहीं कर रही? क्या 3 दिन बाद भी पुलिस पकड़े गए आरोपितों को हत्यारोपी मानकर दूसरे पहलूओं पर आगे नहीं बढ़ रही? हालांकि पुलिस हर पहलू पर गहनता के साथ जांच का दावा कर रही हैं। लेकिन सफलता से दूर हैं।

तमाम पहलू सामने, फिर भी नहीं मिल रहा जश को इंसाफ Jash Massacre Karnal

क्योंकि जिस तरह से मामले में तंत्र विद्या, पुरानी रंजिश जैसी तमाम बातों को जश की हत्या से जोडक़र देखा जा रहा हैं। तमाम पहलू उजागर होने के बाद भी पुलिस जश के हत्यारों का खुलासा नहीं कर पा रही है। जिससे पुलिस की जांच पर सवाल उठ रहे है, पहले ही पुलिस मामले में कई चूके कर चुकी हैं। जिससे असहाय मासूम जश को मौत के बाद भी न्याय नहीं मिल पा रहा।

अब जश वापस नहीं आ पाएंगा..लेकिन आएंगी सिर्फ यादें Jash Massacre Karnal

जश अब वापस नहीं आएंगा, जिस पर यकीन करना बेहद मुश्किल है। जिस दंरिदंगी से जश की हत्या की गई, उसकी कोई कल्पना तक नहीं कर सकता। जिस तरह से मासूम तडफ़ा होगा, जब उसे मौत के घाट उतारा जा रहा था। उस वक्त मासूम कितना बेबस था, तडफ़ रहा था, कोई अपना ही उसे दर्दनाक मौत दे रहा था। लेकिन जालिमों को उस पर कोई रहम तक नहीं आया, निरीह जान को तडफ़ाकर मार दिया। जश इस निर्दयी दुनिया में शायद ही कभी आएं और आना भी कौन चाहेगा। जहां इंसान वहशीपन तक पहुंच गया। हालांकि पुलिस जांच के बाद ही पूरी हकीकत का पता चल सकेगा, जांच में जो भी हत्यारे निकले, अब मासूम जश अब वापस नहीं आएगा। लेकिन दिल को सुकूल जरुर मिलेगा कि जश के हत्यारोपी पकड़े गए, उन्हें कानून फांसी की सजा देगा।

Read Also: Hind Di Chadar Light And Sound Show, हिंद दी चादर श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी नाटक का मंचन 9 अप्रैल को

Read Also : Happy Birthday Allu Arjun 40 साल के हो गए अल्लू अर्जुन

Connect With Us : Twitter Facebook