जश के पिता की वतन वापसी मुश्किल, नियमों में फंस गया प्यार Jash Father Love Stuck In Rules

0
421
Jash Father Love Stuck In Rules
Jash Father Love Stuck In Rules

आज समाज डिजिटल, करनाल:
Jash Father Love Stuck In Rules: 5 साल के बच्चे जश की हत्या ने प्रदेश के लोगों को हिलाकर रख दिया है। इस बच्चे की हत्या को हर आम व्यक्ति खुद से जोड़कर देख रहा है। लोग जश को इंसाफ दिलाने के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। इन सब के बीच जश के पिता अमेरिका में हैं। क्योंकि उनका करनाल लौट पाना बहुत मुश्किल है।

चार महीने पहले गए थे अमेरिका Jash Father Love Stuck In Rules

जश के पिता रामफल 4 महीने पहले दिसंबर में अमेरिका गए थे। रामफल वहां ऐसे नियमों से बंधे हैं, जिससे उन्हें सीधे वतन लौट पाने की अनुमति नहीं है। अगर रामफल दूसरे देशों से होते हुए आ भी जाते हैं तो उनका अमेरिका दोबारा जा पाना संभव नहीं हो पाएगा। रामफल अपने बेटे की मौत से बहुत परेशान हैं। वो अमेरिका में अपने बेटे की मौत की खबर सुन विलाप कर रहे है।

परिजनों के संपर्क में हैं पिता Jash Father Love Stuck In Rules

Jash Father Love Stuck In Rules
Jash Father Love Stuck In Rules

इन सबके बीच करनाल जिले के कुछ उनके पास पहुंचे हैं और उनकी देखभाल कर रहे हैं। परिजनों की मानें तो रामफल उनके संपर्क में है। उसने कई बार घर लौटने की बात कही, लेकिन ऐसा हो पाना संभव नहीं है। परिजन रामफल को सहारा दे रहे है और उन्हें बता रहे हैं कि हर व्यक्ति आज उनके साथ है। परिवार के लोगों ने ही दूसरे साथियों को रामफल के पास भेजा है, जिससे उनका ध्यान रखा जाए। उन्हें डर है कि रामफल की तबीयत खराब हो तो वो उसकी देखभाल कर सके। वहीं उन्हें ये भी डर है कि रामफल किसी प्रकार का कोई कदम न उठा ले।

शरणार्थी के तौर पर हैं अमेरिका में

करनाल के एक वीजा सेंटर सचांलक ने बताया कि अमेरिका में काम करने जाने के लिए डोंकी प्रणाली का प्रयोग करते हैं। इस प्रणाली में लोग सीधे जाने के बजाय, कई देशों में ठहराव के बाद प्रक्रिया पूरी करवाई जा रही है। रामफल भी ऐसे ही गए हैं। अगर आप इस प्रक्रिया से अमेरिका जाते हैं, वहां अमेरिका के कैंप में प्रवेश होता है और अमेरिका उन्हें शरणार्थी के तौर पर वहां रखता है।ऐसे में जिस भी देश के व्यक्ति अमेरिका में शरणार्थी बनते हैं वो वहां से सीधे अपने देश वापस नहीं आ पाते।

Also Read: सहारा परिवार की कंपनी के ब्रांच मैनेजर को 6 माह कैद

Also Read: महिला कांस्टेबल का दुष्कर्म का आरोप, लिव इन रिलेशन में रहता था युवक

Also Read: कार्डियक सर्जरी विभाग कर रहा बेहतरीन कम: डा.अनीता

Also Read: जिस्मफरोशी: 5 लड़कियां रेस्क्यू, पिता-दो बेटों पर केस

Also Read: जश की हत्या पर कार्रवाई के लिए महापंचायत

Connect With Us : Twitter Facebook

  • TAGS
  • No tags found for this post.