हुड्डा बोले- जस हत्याकांड की सीबीआई जांच के बारे में सीएम से करूंगा बात Jas Murder Case Karnal

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी जस के गांव में गए और उनके परिवार से बातचीत की और इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए हुड्डा ने कहा कि जस की हत्या करने वाला राक्षस है और इस राक्षस को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

0
430

Jas Murder Case Karnal

HEADLINE : 
  • जस के घर शोक जताने पहुंच रहे विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता
  • परिवार जन कर रहे सीबीआई जांच की मांग
प्रवीण वालिया करनाल :
Jas Murder Case Karnal : भले ही जस हत्या कांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी का खुलासा कर दिया है लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से परिवार के लोग संतुष्ट नहीं हैं। उधर दूसरी ओर पुलिस ने गहनता से जांच करने के उपरांत खुलासा किया है कि अंजलि  ही मासूम जस की हत्या की मुख्य आरोपी है। जिला पुलिस कप्तान गंगाराम पूनिया ने बकायदा एक प्रेस वार्ता में इस मामले पर खुलासा करते हुए पत्रकारों को मुख्य आरोपी के बारे में जानकारी दी है लेकिन परिवार एक ही स्वर से सीबीआई जांच की मांग कर रहा है।

जस हत्या मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए 

Jas Murder Case Karnal

परिवार के लोगों का कहना है कि जस हत्या मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जाए ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाए। बता दें कि 5 अप्रैल को जस अपने घर से लापता हो गया था पूरे गांव में जस के लापता होने की बात जंगल की आग की तरह फैल गई थी लेकिन शुरुआती दौर में जस के अपहरण का शक एक बाबा पर किया जा रहा था जो उस दिन गांव में भिक्षा मांगने के लिए गली गली घूम रहा था।

बाबा पर शक था 

शक की बिनाह पर पुलिस ने उस बाबा को उठा लिया था और उससे गहनता से पूछताछ भी की थी लेकिन जस का कोई सुराग नहीं लग पाया था। पूरा गांव जस को ढूंढने में लगा हुआ था वहीं दूसरी ओर पुलिस भी पूरे गांव में जस को ढूंढने का प्रयास कर रही थी लेकिन जस का कोई पता नहीं चल पा रहा था। अगली अल सुबह 5:00 बजे जब जस के शव को पशुओं के बाड़े की टीन के ऊपर फेंका गया तो जोर से आवाज आई और उस समय बाडे में पशुओं को चारा डाल रही महिला घबराकर बाहर आ गई। जब ऊपर जाकर देखा तो बाड़े की टीन के ऊपर जस का शव पड़ा मिला। जिससे पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

पुलिस ने हत्यारोपी का खुलासा कर दिया

इसके उपरांत पुलिस ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाते हुए गहनता से इस मामले के आरोपियों की तह तक पहुंचने के लिए छानबीन शुरू कर दी और अंत में पुलिस ने हत्यारोपी का खुलासा भी कर दिया लेकिन पुलिस के इस खुलासे से परिवार वाले खुश नहीं है। गौरतलब है कि जस  के घर शोक जताने वालों का तांता लगा हुआ है। हर किसी की आंखें नमः हैं। प्रदेश के राजनीतिक पार्टियों के विभिन्न नेता भी शोक जताने के लिए जस  के घर पहुंच रहे हैं।

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने कहा सीबीआई जांच करवाएं

इसी कड़ी में आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी जस के गांव में गए और उनके परिवार से बातचीत की और इस घटना को बेहद दुखद बताते हुए हुड्डा ने कहा कि जस की हत्या करने वाला राक्षस है और इस राक्षस को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा यदि परिवार वाले पुलिस की इस जांच से संतुष्ट नहीं है तो सरकार को चाहिए कि वह सीबीआई जांच करवाएं। उन्होंने कहा मैं भी मुख्यमंत्री से इस विषय में बात करूंगा।

इस अवसर पर दुख प्रकट किया

इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा विधानसभा के पूर्व स्पीकर कुलदीप शर्मा, कांग्रेस के पूर्व महासचिव रमेश सैनी, पूर्व  विधायिका करनाल सुमिता सिंह, व अन्य गणमान्य लोग भी भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ जस के परिवार को ढांढस बंधाने आए और इस घटना पर सभी ने बेहद दुख प्रकट किया। बता दें कि जस हत्याकांड के बाद से प्रदेश के विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता जस के गांव में पहुंचकर इस दुख की घड़ी में परिवार को दुख सहन करने की ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं।
Jas Murder Case Karnal