Japan News: जापान में प्रधानमंत्री की रैली में धमाका, बाल-बाल बचे फुमियो किशिदा

0
396
Japan News
जापान में प्रधानमंत्री की रैली में धमाका, बाल-बाल बचे फुमियो किशिदा

Japan News: जापान में प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा की रैली में आज बम विस्फोट हो गया। पीएम किशिदा बाल-बाल बच गए हैं। विस्फोट की आवाज सुनते ही रैली में मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई और वे वहां से भागने लगे। जापान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस बीच सुरक्षा बलों ने पीएम को सुरक्षित बाहर निकाला।

वाकायामा शहर में रैली में पहुंचे थे किशिदा

प्रधानमंत्री किशिदा वाकायामा शहर में रैली को संबोधित करने पहुंचे थे। वारदात का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लोग भागते हुए दिख रहे हैं। हमलावरों को सुरक्षा बलों द्वारा पकड़े जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया वायरल हो रहा है।

जुलाई-2022 में रैली में पूर्व पीएम आबे की हत्या

बता दें कि आठ महीने पहले पिछले वर्ष आठ जुलाई को जापान के पूर्व पीएम शिंजो आबे की रैली में ही हत्या कर दी गई थी। उनपर 42 वर्षीय हमलावर ने उस समय अटैक किया था जब वह नारा शहर में इलेक्शन कैंपेन के दौरान रैली को संबोधित कर रहे थे।

दो गोली लगने से मंच पर ही गिर पड़े थे आबे

दो गोलियां लगने के तुरंत बाद आबे गिर पड़े थे। उन्हें हेलिकॉप्टर से नारा मेडिकल यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल ले जाया गया था। छह घंटे तक मेडिकल टीम ने उन्हें बचाने की कोशिश की, लेकिन इलाज के दौरान आबे की दिल का दौरा भी पड़ने से मौत हो गई थी।

यह भी पढ़ें : Raigarh Bus Accident: महाराष्ट के रायगढ़ में बस के खाई में गिरने से 12 लोगों की मौत

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.