Jansamvad Sankalp Yatra : ऑन द स्पॉट सेवाओं का नागरिकों ने उठाया खूब फायदा

0
190
उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस)।
उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस)।
  • विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा-
  • एक माह के दौरान जिला में 1 लाख 12 हजार नागरिक यात्राओं में पहुंचे
  • मुफ्त गैस कनेक्शन से 336 महिलाओं की रसोई हुई धूंआ मुक्त
  • 5664 नागरिकों को आयुष्मान कार्ड जारी
  • 25762 नागरिकों के स्वास्थ्य की हुई जांच

Aaj Samaj (आज समाज), Jansamvad Sankalp Yatra , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
विकसित भारत जनसंवाद संकल्प यात्रा के दौरान मिल रही ऑन द स्पॉट सेवाओं का जिला महेंद्रगढ़ के नागरिकों ने खूब फायदा उठाया है। उनके घर द्वार पर ही सरकार की योजनाओं व सेवाएं उपलब्ध होने से उनके समय और पैसे की बचत हो रही है। लगभग एक माह के इस अभियान के दौरान जिला में 1 लाख 12 हजार नागरिक यात्रा के दौरान कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे।

यह जानकारी देते हुए उपायुक्त मोनिका गुप्ता (आईएएस) ने बताया कि अब तक विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा 191 गांवों में पहुंची है। सभी गांव में नागरिकों ने जिला प्रशासन द्वारा मुहैया करवाई गई विभिन्न सेवाओं व योजनाओं का भरपूर लाभ उठाया है।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल पर अब तक 25762 नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई है। वहीं आयुष विभाग ने 14269 नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की तथा दवाईयां वितरित की।

इसके अलावा जरूरत के अनुसार नागरिकों को दवाइयां भी वितरित की गई। वहीं इस दौरान 5664 नागरिकों को आयुष्मान कार्ड जारी किए गए। आयुष्मान कार्ड धारक परिवार को एक वर्ष में पैनल के निजी अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है।

डीसी ने बताया कि एनआईसी की ओर से लगाए गए स्टॉल पर 11500 लोगों के आधार कार्ड बनाए गए अथवा उसमें संशोधन किया गया। जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत 943 नागरिकों ने अपना पंजीकरण करवाया।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला स्कीम के तहत विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान 336 महिलाओं को मुफ्त में गैस कनेक्शन वितरित करके उनकी रसोई को धूंआ मुक्त किया।

उपायुक्त ने बताया कि अन्य कई विभाग भी लगातार नागरिकों को इन यात्राओं के दौरान स्टॉल लगाकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जिला के नागरिकों में इन यात्राओं को लेकर खुशी और उत्साह का माहौल है।

 

यह भी पढ़ें  : Theft Gang Arrested : बहराम पुलिस ने पकड़े अंतर जिला लूटपाट करने वाले गिरोह के चार सदस्य