सांपला : जनप्रयास सेवा समिति ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

0
306

प्रवीन दतौड़,  सांपला :
कस्बे में लगातार हो रहे अतिक्रमण व आवारा मवेशियों की समस्या को लेकर सोमवार सामाजिक संगठन जनप्रयास सेवा समिति ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। सामाजिक संगठन के लोगों का नेतृत्व सुंदर ओहल्याण ने किया। ओहल्याण ने बताया कि कस्बे में दो नंदीशालाएं चल रही हैं। इसके बावजूद भी बेसहारा मवेशी बाजार, मंडी में घुमते रहते हैं। कई बार इन मवेशियों की आपस में लड़ाई भी हो जाती है। जिस कारण बाजार खरीदारी करने आए ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सांपला कस्बे में हर रोज करीब 20 से ज्यादा गांव के ग्रामीण खरीदारी करने पहुंचते हैं। वहीं रेहड़ी वालों ने बाजार के मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण किया हुआ है। जिस कारण खरीदारी करने आने वाले ग्राहकों को रोड जाम की स्थिती से गुजरना पड़ रहा है। गत अप्रैल माह से लगातार नगरपालिका अधिकारियों को समस्या से अवगत करवाया जा रहा है। लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है। वहीं बाजार में महिला शौचालय की भी कमी खल रही है। बाहर से आने वाली महिलाओं को इससे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।