Jannayak Tau Devi Lal, इनसो ने थर्मल में जननायक ताऊ देवीलाल की प्रतिमा की साफ सफाई की

0
448
Jannayak Tau Devi Lal
Jannayak Tau Devi Lal
आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Jannayak Tau Devi Lal: मंगलवार को जननायक जनता पार्टी की विद्यार्थी इकाई इनसो के जिला प्रधान बलराज देशवाल और इनसो राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र जैलदार ने इनसो कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गरीब, किसान, कमेरे वर्ग के मसीहा जननायक स्व. चौधरी देवीलाल की पुण्यतिथि से एक दिन पहले थर्मल स्थित ताऊ देवीलाल की प्रतिमा को साफ कर नहला कर जननायक को नमन किया।
इनसो छात्र नेताओं ने बताया कि पार्टी ने जननायक देवीलाल की श्रद्धाभाव पुण्यतिथि मनाने के लिए मंगलवार को सभी जिलों में स्थापित ताऊ देवीलाल जी की प्रतिमाओं की साफ-सफाई करने की इनसो टीम को जिम्मेदारी दी थी। पार्टी के आदेशानुशार इनसो ने प्रतिमा की सफाई की है  तथा बुधवार को सभी सुबह ताऊ देवीलाल की प्रतिमाओं पर जाकर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे व प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। Jannayak Tau Devi Lal
Connect With Us : Twitter Facebook