Aaj Samaj (आज समाज),Jannayak Janta Party,करनाल,इशिका ठाकुर : भारतीय जनता पार्टी के बाद अब जननायक जनता पार्टी के द्वारा करनाल विधानसभा उपचुनाव में अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है जननायक जनता पार्टी के द्वारा करनाल के समाजसेवी राजेंद्र मदान को प्रत्याशी बनाया गया है जो पंजाबी समाज से संबंध रखते हैं और करनाल विधानसभा में पंजाबी समाज की सबसे ज्यादा वोट है ऐसे में जननायक जनता पार्टी के द्वारा राजेंद्र मदान को प्रत्याशी बनाना भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री नायब सैनी की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है क्योंकि यहां पर अब कांटे की टक्कर होती हुई दिखाई दे रही है।

जननायक जनता पार्टी करनाल विधानसभा प्रत्याशी राजेंद्र मदान ने कहा कि वह पिछले काफी वर्षों से एक करनाल में रहकर करनाल की जनता के लिए सामाजिक कार्य कर रहे हैं वह सामाजिक क्षेत्र में कई प्रकार के सामाजिक कार्य करते हैं और 24 घंटे लोगों के बीच में रहकर उनकी सेवा करने का काम करते हैं। उन्होंने कहा कि जननायक जनता पार्टी ने मुझ पर विश्वास जताया है और मैं उनके विश्वास पर खरा उतारने का प्रयास करूंगा और यहां पर करनाल विधानसभा के मतदाताओं के सहयोग से जीत हासिल करूंगा।

उन्होंने यह भी कहा कि करनाल विधानसभा में पिछले 10 सालों से बाहरी लोगों को भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रत्याशी बनाया जा रहा है जिसके चलते यहां की स्थानीय लोगों में काफी विरोध है यहां की जनता स्थानीय प्रत्याशी को ही चुनेगी और विधायक बनाएगी।

राजेंद्र मदान पिछले कई वर्षों से करनाल की जनता की सेवा कर रहे हैं: बृज शर्मा

जननायक जनता पार्टी के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा ने कहा कि पार्टी के द्वारा राजेंद्र मदान को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया है उन्होंने कहा कि राजेंद्र मदान पिछले कई वर्षों से करनाल की जनता की सेवा कर रहे हैं और उसकी सेवा का फल करनाल की जनता उसको देगी और यहां से भारी मतो से उसकी जीत दिलाएगी, उन्होंने कहा कि हमने कल ही लोकसभा प्रत्याशी भी जननायक जनता पार्टी के द्वारा घोषित किए गए हैं और करनाल लोकसभा से यहां के बेटे रविंद्र कादियान को प्रत्याशी बनाया गया है। रविंद्र एक युवा नेता है जिसने पिछले विधानसभा चुनाव चुनाव लड़ा था और उसमें उन्होंने 50000 वोट प्राप्त हुए थे उनका युवाओं में और समाज में अच्छा नाम है।

वहीं दूसरे पार्टियों के द्वारा करनाल लोकसभा से बाहरी उम्मीदवार को यहां जनता के बीच में प्रत्याशी बनाकर भेजा गया है। इसके चलते करनाल लोकसभा की जनता में काफी रोष है और अबकी बार करनाल लोकसभा के लोग अपना स्थानीय सांसद चुना चाहते हैं। वहीं उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी पर भी हमला बोला और कहा कि दोनों मिली भगत के चलते अपने प्रत्याशी उतार रहे हैं लेकिन करनाल लोकसभा की जनता सब जानती है और उनका जवाब वह आने लोकसभा चुनाव में अपनी वोट से देंगे।

Connect With Us : Twitter Facebook