Jannayak Janta Party: मिशन दुष्यंत 2024 के लिए जेजेपी का अभियान शुरू : रणदीप कौल

0
228
जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रणदीप कौल
जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रणदीप कौल

Aaj Samaj, (आज समाज), Jannayak Janta Party, मनोज वर्मा,कैथल:
जननायक जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रणदीप कौल ने कहा कि हरियाणा में चुनावी वर्ष लगभग शुरू हो गया है और ऐसे में पार्टी कार्यकर्ता आज से ही मिशन 2024 में जुट जांए। उन्होंने कहा कि इसी कड़ी में हरियाणा के यशस्वी उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला लगातार हर जिले में संवाद कार्यक्रम कर रहे है। उन्होंने बताया कि जून के पहले सप्ताह में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कैथल में कई प्रोग्रामों में शिरकत करेंगे।

जून के पहले सप्ताह में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला करेंगे कैथल का दौरा

उन्होंने कहा कि मेहनती लोगों को पार्टी के साथ जोड़ा जाए और कर्मठ व मजबूत साथियों को पार्टी में दायित्व दिया जाए ताकि 2024 के चुनाव मजबूती के साथ लड़े जा सके। वे वीरवार को जेजेपी द्वारा की गई मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। कार्यक्रम में पार्टी ने संगठन मजबूती पर विस्तारपूर्वक चर्चा की और पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी हलको व गांव में समय-समय पर बैठकों का आयोजन होना चाहिए। उन्होंने कहा कि गांव-गांव, शहर-शहर में पार्टी के प्रचार के अलावा सोशल मीडिया पर भी पार्टी की नीतियों की चर्चा होनी चाहिए।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर जिला परिषद के चेयरमैन दीप मलिक, राजू पाई, बलवान कोटड़ा, अशोक बंसल, सतवीर मलिक, पालाराम सैनी,चन्द्र भान दयोरा, सुंदर मलिक, अनिल चौधरी, जगदीश दूब्बल,रत्न चंदना, हरदीप पाड़ला, भगत सिंह, विजय सैनी, बल्ली पाई,दवेंद्र जसवंती,प्रदीप कादयान,दर्पण मित्तल, राजेश राणा,शिव रसूलपुर, होशियार सैनी, सोनू शर्मा कोटड़ा,भारत हरसोला, नरेश दलाल, सतबीर गोपरा, शुभम गुप्ता, रमन जिंदल,सोहन कटवाड़ , हरदीप पाडला,आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें : Bike Theft Incidents:मोटरसाईकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें : Trilochan Singh: करनाल की जनता के लिए मुख्यमंत्री को विशेष तौर पर संवेदनशीलता दिखानी चाहिए

Connect With Us: Twitter Facebook