Jannayak Janata Party’s Kisan Cell meeting : चौधरी देवीलाल ने सदैव की किसान हितैषी राजनीति:- नफेसिंह मान

0
199
जजपा कार्यालय में मीटिंग करते किसान सैल के पदाधिकारी।
जजपा कार्यालय में मीटिंग करते किसान सैल के पदाधिकारी।

Aaj Samaj (आज समाज), Jannayak Janata Party’s Kisan Cell meeting,  नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जननायक जनता पार्टी के किसान सैल की नारनौल में सिंघाना रोड़ स्थित पार्टी के जिला कार्यालय में बैठक आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि किसान सैल के प्रदेश अध्यक्ष नफेसिंह मान थे, जबकि उनके साथ रोहतक के जिला प्रधान दलबीर सिंह, रेवाड़ी के जिलाध्यक्ष विजय पंच गुर्जर, दिलबाग सिंह भिवानी एवं ईश्वर मान प्रमुख रूप से उपस्थित थे। यह जानकारी देते हुए जजपा के जिला प्रवक्ता ने बताया कि इस बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष डा. मनीष शर्मा ने की तथा इस मौके पर मौजूद पदाधिकारियों ने पार्टी के मिशन-2024 का लक्ष्य हासिल करने पर विचार-विमर्श किया।

किसान सैल संगठन के बारे में भी विस्तार से चर्चा की

किसान सैल के प्रदेश अध्यक्ष नफेसिंह मान ने कहा कि जननायक जनता पार्टी हितैषी पार्टी की है। चौधरी देवीलाल ने सदैव किसानों के हितों की राजनीति की। उन्हीं की विचारधारा को जननायक जनता पार्टी आगे बढ़ा रही है। उन्होंने पार्टी के सभी पदाधिकारियों से मिशन-2024 को मजबूती से आगे बढ़ाने का आह्वान भी किया। उन्होंने किसान सैल संगठन के बारे में भी विस्तार से चर्चा की और कहा कि शीघ्र ही किसान सैल की जिला बॉडी का गठन किया जाएगा और इसमें किसान हितैषी कर्मठ नेताओं को मौका दिया जाएगा। किसान सैल का जिला संयोजक जल्दी ही बना दिया जाएगा।

इस मीटिंग में पार्टी के अनेकों नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : Smart Diet Plan : खून की कमी दूर करने के लिए स्मार्ट डाइट प्लान : इन चीजों को बढ़ाए और इन से करें परहेज

यह भी पढ़ें : Sunny Deol Film ‘Gadar 2’ : धर्मेंद्र का बड़ा बयान : बोले- मेरे परिवार को कभी उसका ड्यू नहीं मिला, हमारा परिवार फैंस के प्यार के दम पर टिका हुआ है

Connect With Us: Twitter Facebook