Jannayak Janata Party Membership Campaign: जननायक जनता पार्टी का सदस्यता अभियान 13 अप्रैल तक

0
387
Jannayak Janata Party Membership Campaign

संजीव कौशिक, रोहतक:

Jannayak Janata Party Membership Campaign: आज को जननायक जनता पार्टी कार्यालय जिला रोहतक मे पार्टी सदस्यता अभियान बारे मिटिंग रखी गई। मिटिंग की अध्यक्षता दलबीर भराण ने की। श्री देवेंद्र बबली विकास एवं पंचायत मंत्री पहुंचे  और वे  जिला रोहतक सदस्यता अभियान के प्रभारी है।

एडवोकेट मालिक मोहन शर्मा भी मीटिंग में पहुंच जो रोहतक शहर के सदस्यता अभियान के प्रभारी है। देवेंद्र बबली ने जिला रोहतक के सभी हल्को के सदस्यता अभियान के प्रभारी एंव पदाधिकारियों एंव कार्यकर्ताओं से विचार विमर्श के लिए जननायक जनता पार्टी जिला रोहतक कार्यालय पहुंचे और सदस्यता अभियान जो पार्टी का 13 मार्च से शुरू है जो आगमी 13 अप्रैल तक चलेगा, के बारे जानकारी ली।

Read Also: Mountain Broken Illegal Mining: अवैध खनन करते पहाड़ का हिस्सा दरका, डंपर व जेसीबी दबे

पार्टी पदाधिकारियों की एंव कार्यकर्ताओं की डयूटी लगाई Jannayak Janata Party Membership Campaign

उन्होंने सभी  हल्को के पार्टी पदाधिकारियों की एंव कार्यकर्ताओं की डयूटी लगाई जिससे सदस्यता अभियान को मजबूती से किया जाए, और सगंठन मे नये सदस्यों को अधिक से अधिक संख्या मे जोड़ा जा सके। पार्टी के सभी पदाधिकारी व सक्रिय सदस्य हर घर तक जाएंगे और पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करते हुए नए लोगों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण करवाएंगे। जिससे पार्टी संगठन का और ज्यादा विस्तार होगा तथा पार्टी संगठन ज्यादा मजबूत होगा।

सदस्यता अभियान को लेकर पार्टी पदाधिकारियों व सक्रिय सदस्यों में पूरा जोश है। यह सदस्यता अभियान 13 अप्रैल तक चलेगा। जिलाध्यक्ष दलबीर नंबरदार भराण ने  सभी हल्के के सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की डयूटी लगाई कि हर  हल्के के हर वार्ड मे जाए और मिटींग करे और नये साथियों को पार्टी के साथ जोड़कर संगठन को मजबूत करने का काम करे और सदस्यता अभियान को मजबूती के साथ चलाने का काम करे।

Read Also: MP Deepender Hooda statement: ग्रुप ए,बी,सी की सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों का कोटा ख़त्म करने का फैसला रद्द करे सरकार : दीपेन्द्र हुड्डा

सदस्यता अभियान को मजबूती के साथ चलाएंगे: मानिक मोहन Jannayak Janata Party Membership Campaign

सदस्यता अभियान के शहरी रोहतक के प्रभारी एडवोकेट मानिक मोहन शर्मा ने कहा कि रोहतक शहर मे सदस्यता अभियान को मजबूती के साथ चलाएंगे और भारी संख्या मे नये साथियों को पार्टी के साथ जोड़ने का काम करेंगे। पार्टी को गांवों के साथ साथ अब शहरी क्षेत्रों में भी मजबूत बनाना है, अब पार्टी को शहरी क्षेत्रों में पूरा स्नेह मिल रहा है, जिसे हमें मजबूती के साथ और बढ़ाना है।

उन्होंने कार्यकर्ताओं से यह भी आह्वान किया कि पार्टी को शहरों में मजबूत करे। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलवान सिंह सुहाग ने  कहा कि 13 अप्रैल तक पार्टी सदस्यता अभियान चलाएगी। जिसमें प्रदेश भर में नए कार्यकर्ता साथियों को पार्टी के साथ जोड़ने का काम किया जा रहा है। जिला रोहतक ने हमेशा पार्टी द्वारा लगाई गई हर जिम्मेवारी को बखूबी निभाया है और मुझे पूरा विश्वास है कि सभी हल्के के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता इस जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाएंगे और संगठन को मजबूत करने का काम करे।

Read Also: जनता की आवाज मंच नगर निगम व अन्य विभागों में फैले भ्रष्टाचार को उजागर करेगी: Corruption In Municipal Corporation And Other Departments

मौके पर यह रहे मौजूद Jannayak Janata Party Membership Campaign

प्रवक्ता जिला रोहतक एडवोकेट अजय कुमार इंदौरा ने बताया कि मीटिंग में निम्नलिखित  हरज्ञान मोखरा, रामदिया राठी, मीना मकड़ोली, मनोज बालंद, डॉ संदीप हुड्डा, सुरेंद्र बल्हारा, राजेश सैनी, संजय बल्हारा, हरिकिशन खटक, सीना पहलवान, जेपी भाली, कृष्ण घनघस, रविंद्र बखेता, रमेश मोखरा, बलवान माजरा, महेंद्र सुडाना, रामफल पटवारी,  बलवान माजरा, हवा सिंह, बनी सिंह नांदल, सुनील खत्री, जगत सिंह, अमरजीत बालियान, जतिन वालिया, अमित माजरा, राम रूप गांधरा, अजय मलिक, फुल राणा, डॉ राजपाल देशवाल, सुमन, राकेश, राज देवी, गंगा देवी, रेनू, मोनिका, विमला, राज कुमार सेठी, प्रवीण लांबा, विनोद काहनौर, जगदीश गहलावत, ईश्वर भगवतीपुर, सोनू कसरैटी, राजे गरनावठी, भीम कुंडू, संजय हुड्डा, शमशेर, विजेंद्र आदि मौजूद थे।

Connect With Us : Twitter Facebook