Jannayak Janata Party : दिग्विजय चौटाला के दौरे को लेकर जजपा की बैठक 13 को

0
216
दिग्विजय चौटाला।
दिग्विजय चौटाला।

Aaj Samaj (आज समाज), Jannayak Janata Party, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
जननायक जनता पार्टी के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला 18 जून को नांगल चौधरी विधानसभा के दर्जनों गांवों का सघन दौरा कर जनसंपर्क साधेंगे। इस सिलसिले में नांगल चौधरी की रामभवन धर्मशाला में 13 जून को प्रात: 10 बजे पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग आयोजित की जाएगी।

यह जानकारी देते हुए जजपा के जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि दिग्विजय चौटाला के दौरे को भव्य सफल बनाने के उद्देश्य से यह मीटिंग आयोजित की जा रही है, जिसमें पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। इसलिए पार्टी के सभी सक्रिय कार्यकर्ता रामभवन धर्मशाला में निर्धारित समय पर पहुंचे। हलका प्रधान हजारी लाल लंबौरा के संयोजन में होने वाली हलका स्तरीय मीटिंग की अध्यक्षता जजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कंवर सिंह कलवाड़ी करेंगे, जबकि जजपा की राष्ट्रीय महासचिव एवं नप की चेयरपर्सन कमलेश सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राव एवं प्रदेश महासचिव एडवोकेट तेजप्रकाश यादव प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि दिग्विजय चौटाला इस सघन दौरे में ग्रामीण सभाओं को संबोधित करेंगे और जन समस्याएं भी सुनकर उनका मौके पर ही समाधान करेंगे।

यह भी पढ़ें : Gaurav Padla : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में देश कर रहा है तरक्की

यह भी पढ़ें : Karnal News : भारतवासियों को अपनी राजभाषा, राष्‍ट्रभाषा एवं मातृभाषाओं पर गर्व होना चाहिए- डॉ धीर सिंह, निदेशक एनडीआरआई

Connect With Us: Twitter Facebook