महेंद्रगढ़ नगर पालिका चुनाव की तैयारियों में जुटी जननायक जनता पार्टी Jannayak Janata Party

0
397
Jannayak Janata Party
Jannayak Janata Party

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
Jannayak Janata Party: जिला प्रवक्ता सिकंदर गहली ने बताया कि नगर निकाय चुनाव तैयारियों के मद्देनजर रविवार को महेंद्रगढ़ स्थित लोक निर्माण विश्रामगृह में जननायक जनता पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। महेंद्रगढ़ नगर पालिका के चुनाव प्रभारी महेश चौहान व वजीर मान ने बैठक ली।

यह भी पढ़ें:गर्मी राहत के लिए बनते हैं बांके बिहारी के स्पेशल फूल-बंगले 

मिलकर लड़ेंगे नगरपालिका चुनाव : महेश चौहान (Jannayak Janata Party)

बैठक में चुनाव प्रभारी महेश चौहान ने कहा कि महेंद्रगढ़ नगर पालिका में 15 वार्ड आते हैं तथा इन सभी वाडों में चुनाव लड़ने वाले मजबूत कार्यकर्ताओं की पहचान की जाएगी। उन सभी की सूची बनाकर पार्टी शीर्ष नेताओं को प्रेषित की जाएगी, ताकि आने समय में नगर पालिका चुनाव मजबूती से लड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश में गठबंधन की सरकार है तथा दोनों पार्टी के शीर्ष नेतृत्व जो फैसला लेंगे, वह हमें स्वीकार होगा तथा उस फैसले की पालना में हम सब मिलकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ नगर पालिका की चेयरमैन की सीट जिसके कोटे में भी जाएगी, उस प्रत्याशी की सभी मिलजुलकर मदद करेंगे और चुनाव में जीताकर भेजेंगे। उन्होंने कहा कि फिलहाल जो भी कंडीडेट चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं, वह एक सप्ताह में अपना बायोडाटा पार्टी के पास जमा करवा देंगे और अपनी तैयारियां पूरी रखें। उनके बारे में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला व प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह को अवगत कराया जा सके। वजीर मान ने कहा कि पंचायत चुनाव भी नजदीक हैं और कार्यकर्ता ग्रामीणों के बीच जाकर पार्टी का प्रचार-प्रसार करें तथा उस चुनाव की तैयारियों में भी जुट जाएं।

शहर के सभी वार्डों में की जाएंगी मीटिंग (Jannayak Janata Party)

बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष एडवोकेट तेजप्रकाश यादव ने कहा कि शहर में 15 वार्ड हैं और इन सभी वार्डों में सीनियर साथियों की ड्यूटी लगा दी है, जो वार्ड-वार्ड जाकर चुनाव लड़ने वाले कार्यकर्ताओं का फीडबैक देंगे। उन्होंने कहा कि शहर के सभी वार्डों में मीटिंग की जाएंगी और चुनाव लड़ने की रूपरेखा तैयार की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता चुनाव को गंभीरता से लें और एक सप्ताह के अंदर-अंदर चुनाव लड़ने वाले भावी प्रत्याशियों की सूची तैयार करने में मदद करें।

इस मौके पर सभी रहे मौजूद (Jannayak Janata Party)

इस मौके पर प्रदेश महासचिव राव रमेश पालड़ी, हलका अध्यक्ष संजीव तंवर, वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला पार्षद राजकुमार खातोद, एडवोकेट जिम्मी चौधरी, कार्यालय सचिव वीरेंद्र घाटासेर, रवींद्र गागड़वास, लक्खीराम सोनी, अभिषेक कुराहवटा, राजकुमार एडवोकेट, कुलदीप एडवोकेट, सुभाष यादव, नरेश मास्टर, संदीप माजरा, विष्णु डाबड़, रतनलाल, प्रकाश महायच, छत्रसिंह फौजी, राजाराम बावरिया, दिनेश शर्मा, ब्रह्मानंद वाल्मीकि, प्रदीप देवास, महावीर सिंह, ओमप्रकाश मुदगिल, इंद्रसिंह प्रजापत, बिट्टू बुचौली व महावीर सैनी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे युवक ने अपने ही पिता की रिवाल्वर से मारी खुद को गोली Young Man Shot Himself

यह भी पढ़ें : श्री बद्रीनाथ धाम में वीर सैनिकों ने लगाया विशाल लंगर Shri Badrinath Dham

Connect With Us : Twitter Facebook