आज समाज डिजिटल, पानीपत:
Jannayak Janata Party: जननायक जनता पार्टी ने अपने छात्र संगठन इनसो का विस्तार किया है, जिसमें पानीपत के गांव आसन कला के राजिंदर जैलदार को इनसो का राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया है। राजिंदर जैलदार लगातार कॉलेजों में छात्रों के लिए संघर्षशील रहे है। Jannayak Janata Party इनसो राष्ट्रीय महासचिव बनने पर जैलदार ने इनसो संस्थापक डॉ अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, पार्टी प्रधान महासचिव भाई दिग्विजय चौटाला और इनसो राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रदीप देशवाल का धन्यवाद किया है। Jannayak Janata Party

Connect With Us: Twitter Facebook