Ajay Singh Chautala पांच अप्रैल को करेंगे अटेली हलके का दौरा

0
142
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला

Aaj Samaj (आज समाज), Ajay Singh Chautala, नीरज कौशिक, अटेली/महेंद्रगढ़: जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला 5 अप्रैल को हलका अटेली के गांवों का दौरा कर ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित करेंगे। यह जानकारी देते हुए जजपा के जिला प्रवक्ता ने बताया कि डा. अजय सिंह चौटाला महेंद्रगढ़-भिवानी से जजपा प्रत्याशी के समर्थन में ग्रामीण जनसभाएं करेंगे।

उन्होंने बताया कि पांच अप्रैल को सुबह दस बजे गांव कांटी से इस दौरे की शुरूआत होगी। तत्पश्चात वह 11 बजे गांव खेड़ी, 12 बजे गांव नावदी, दोपहर एक बजे रामपुरा, दो बजे बिहाली, तीन बजे सैदपुर, चार बजे नीरपुर तथा सायं पांच बजे नांगल अटेली में ग्रामीण जनसभाएं करेंगे। इन ग्रामीण जनसभाओं की अध्यक्षता जिला प्रधान करेंगे, जबकि इस दौरान पार्टी के अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी उपस्थित रहेंगे।

यह भी पढ़ें : Message Of Voting: मानव श्रृंखला बनाकर बच्चों ने दिया मतदान करने का संदेश

यह भी पढ़ें : Yuva Sangam Hakevi : विविधता में एकता का पोषक है युवा संगम: प्रो. टंकेश्वर कुमार