Jannayak Janata Party : 17 जनवरी से अटेली विधानसभा का दौरा करेंगे युवा जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान

0
156
युवा जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान।
युवा जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान।

Aaj Samaj (आज समाज), Jannayak Janata Party, नीरज कौशिक, मंडी अटेली :
जननायक जनता पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान 17 जनवरी को एक बूथ एक यौद्धा कार्यक्रम के तहत अटेली विधानसभा के विभिन्न गांवों का दौरा करेंगे। यह जानकारी देते हुए जेजेपी के जिला प्रवक्ता ने बताया कि युवा प्रदेश अध्यक्ष के कार्यक्रमों की शुरूआत गांव नावदी में प्रात: 10 बजे से होगी।

इसके पश्चात वह धनौंदा में 11 बजे, गणियार में 12 बजे, राता में एक बजे, ककराला में दो बजे, इसराणा में तीन बजे, मोहनपुर में 4 बजे तथा चेलावास में शाम 5 बजे ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि इन प्रोग्रामों की अध्यक्षता युवा हल्का अध्यक्ष महिपाल नंबरदार करेंगे, जबकि इस दौरे में उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राव, हल्का अध्यक्ष कुलदीप कलवाड़ी, युवा जिलाध्यक्ष युद्धवीर पालड़ी, महिला जिलाध्यक्ष सुविधा शास्त्री, युवा प्रदेश कार्यालय सचिव नवीन राव, पंचायती राज प्रकोष्ठ के अध्यक्ष बेदू राता, रमेश इसराणा, पवन कुमार, अमित कुमार, सरपंच जीतराम एवं देवेंद्र आदि युवा नेतागण रहेंगे। जिला प्रवक्ता ने बताया कि जेजेपी के कार्यक्रमों को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है।

हाल ही में जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला तथा उनसे पहले उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला के कार्यक्रमों में भी लोगों में भारी जोश एवं उत्साह देखने को मिला था और लोगों में जेजेपी के पक्ष माहौल बना हुआ है। उन्होंने ग्रामीणों से युवा नेता का दिल खोलकर स्वागत करने का आह्वान किया है।

यह भी पढ़ें  : Aaj Ka Rashifal 16 Jan 2024 : आज का दिन आपके लिए कार्यक्षेत्र में कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है,पढ़ें राशिफल

यह भी पढ़ें  : Bharatiya Janata Party : दीवार पर कमल का फूल बनाकर बोले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष

Connect With Us: Twitter Facebook