Jannayak Janata Party : दो दिवसीय जिला के दौरे के अंतिम दिन डा. अजय चौटाला ने छह गांवों में की ग्रामीण जनसभा

0
153
ग्रामीण जनसभा को संबोधित करते डा. अजय सिंह चौटाला।
ग्रामीण जनसभा को संबोधित करते डा. अजय सिंह चौटाला।
  • हम दोनों चुनाव के लिए तैयार, कार्यकर्ताओं में भी उत्साह : डा. अजय सिंह चौटाला

Aaj Samaj (आज समाज), Jannayak Janata Party , नीरज कौशिक, नारनौल :
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. अजय सिंह चौटाला दो दिवसीय महेंद्रगढ़ जिला के दौरे पर थे। शुक्रवार अंतिम दिन उन्होंने छह गांव सुराना, जाट गुवाना, महरमपुर, बापड़ोली, निवाजनगर व मांदी में ग्रामीण जनसभा की। इन जनसभाओं की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डा. मनीष शर्मा ने की। जनसभाओं में ग्रामीणों व पार्टी कार्यकर्ताओं को दोनों लोकसभा व विधानसभा चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए कहा और जजपा की जनहित नीतियों का प्रचार कर बहुमत दिलाने में सहयोग की अपील की।

इस ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित करते हुए डा. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि पार्टी गठन के छह साल में हर कार्यकर्ताओं ने जी-तोड़ मेहनत की है। उन्हीं की बदौलत आज पार्टी सत्ता में सहयोगी की भूमिका निभा प्रदेश के हर वर्ग युवा, किसान, महिला, बुजुर्ग व व्यापारी हित में फैसले ले रही है। अभी हम सत्ता में सहयोगी है। अब भविष्य में लोकसभा व विधानसभा चुनाव है। जिस तरह की परिस्थितियां बन रही है, शायद दोनों चुनाव प्रदेश में एक साथ हो जाए। इसके लिए पार्टी अपने स्तर पर पूरी तरह तैयार है। उन्होंने कहा कि युवाओं के हाथ में ही हरियाणा मजबूती से आगे बढ़ रहा है।

उनकी राजनीति में भी पूरी तरह भागीदारी होगी तो हर काम काज को आसानी से पूरी किया जा सकता है। ऐसे में युवाओं को राजनीति में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं और 36 बिरादरी को सभी छोटे-मोटे गिलवे शिकवे भूलाकर एकजुटता से काम करना होगा। ऐसा करने पर ही सहयोगी की बजाय सत्ता की चाबी आपको मिल सकती है। इसके लिए बूथ वाइज युवाओं की टीम तैयार रहे। इस टीम में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़े ताकि मजबूती से बूथ तक मतदाताओं को पहुंचाया जा सके।

इसके लिए सर्वप्रथम कार्यकर्ताओं को इन साढ़े चार साल में पार्टी की ओर से जनहित में किए गए कार्यों का प्रचार प्रसार करना होगा। साथ ही पार्टी की नीति व सोच से हर व्यक्ति को रूबरू करवाना होगा ताकि हर जनमानस का जुड़ाव पार्टी से हो और दुष्यंत चौटाला के हाथ मजबूत हो। इस मौके पर पार्टी के कई पदाधिकारियों सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : Blood Donation Camp : वक्त का हर एक क्षण और रक्त का हर कण होता है बहुमूल्य

यह भी पढ़ें  : Birth Anniversary Of Swami Vivekananda : स्वामी विवेकानंद की जयंती पर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस कार्यक्रम आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook