Jannayak Janata Party : युवा जेजेपी ने की जिला कार्यकारिणी की घोषणा, मनोज बुचौली बने जिला प्रधान महासचिव

0
229
जेजेपी के जिला कार्यालय में बैठक लेते युवा जिला प्रधान युद्धवीर राव पालड़ी।
जेजेपी के जिला कार्यालय में बैठक लेते युवा जिला प्रधान युद्धवीर राव पालड़ी।

Aaj Samaj (आज समाज), Jannayak Janata Party , नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
नारनौल में सिंघाना रोड स्थित जननायक जनता पार्टी के जिला कार्यालय में युवा जजपा की बैठक युवा जिला अध्यक्ष युद्धवीर राव पालड़ी की अध्यक्षता में हुई। आयोजित की गई। इस मौके पर उन्होंने युवा जेजेपी की जिला कार्यकारिणी की घोषणा की.

प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए जेजेपी के जिला प्रवक्ता ने बताया कि युवा जिला कार्यकारिणी का गठन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, उपमुख्यमंत्री दुष्यंत सिंह चौटाला, प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला द्वारा किया गया. युवा प्रदेश अध्यक्ष रवीन्द्र सांगवान। और ऐसा प्रदेश प्रभारी सुनील राणा के दिशा निर्देशानुसार किया गया है. जिला प्रवक्ता ने बताया कि मनोज कुमार बूचौली को युवा जेजेपी का जिला प्रधान महासचिव बनाया गया है. इसी प्रकार योगेश अदलपुर व दीक्षांत गहली को जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बनाया गया है।

पवन आकोदा, अमित आकोदा, मनोज गागड़वास, अनिल बूचौली, राकेश कुमार पटीकरा, अनिल सैनी कोजिंदा, अंकित राता, रोहित यादव दौंगड़ा अहीर, मनसुख मूसनौता व सतीश कुमार मारोली को युवा जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है।

इसी प्रकार रवि माजरा कलां, आशीष भगड़ाना, आनंद सैनी महेंद्रगढ़, वीर निंभेड़ा, धर्मबीर सैनी ढाणी किरारोद वार्ड नंबर एक, रमेश गहली, दीपक यादव दौंगड़ा अहीर, नवदीप रसूलपुर, राहुल बनिहारी व राजेश मोरूंड को जिला महासचिव बनाया गया है। कृत्रिम अदलपुर, नवदीप निहालावास, लोकेश खायरा, कपिल महेंद्रगढ़, लोकेश सैनी पिराणा, प्रेम दिल्ली की ढाणी, सुरेंद्र दौंगड़ा अहीर, विकास दौंगड़ा अहीर, विकास कालबा और अशोक कुमार नांगल दर्गू को जिला सचिव बनाया गया है। राहुल सोनी झगड़ौली को जिला संगठन सचिव और कुलदीप जांगड़ा महरमपुर को जिला प्रचार सचिव की जिम्मेदारी दी गई है।

बैठक में बजरंग गुर्जर, दीपक यादव, अमित यादव, पवन यादव, योगेश, राजेश रावत, मनसुख चंदेला, सुभाष लुजौता, मयंक मित्तल और नवदीप रसूलपुर आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Celebrations of New Year 2024 And Public Safety : नये साल पर हुड़दंग मचाया तो खैर नहीं