Jannayak Janata Party : जजपा ने अनुसूचित जाति कार्यकारिणी का किया गठन

0
124
जननायक जनता पार्टी
जननायक जनता पार्टी

Aaj Samaj (आज समाज), Jannayak Janata Party , करनाल,18 दिसंबर ,इशिका ठाकुर,
जननायक जनता पार्टी के करनाल जिला अनुसुचित जाति प्रकोष्ठ की कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है। सोमवार को पीडब्लयूडी रेस्ट हाउस में पदाधिकारियों व सदस्यों के नामों की घोषणा की गई। जजपा के जिला प्रवक्ता यशकरण राणा ने मीटिंग में हुई चर्चा को लेकर विस्तार से जानकारी दी। मीटिंग की अध्यक्षता जिला प्रधान गुरदेव रंबा ने की व मुख्य रूप से एससी प्रकोष्ठ हरियाणा के अध्यक्ष रमेश खटक ने शिरकत की। जिला प्रवक्ता यशकरण राणा व अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के अध्यक्ष भीम सिंह ने संयुक्त रूप से नई कार्यकारिणी की घोषणा की।

उन्होंने बताया कि राम किशन, तिलकराज, राहुल व सत्यवान को वरिष्ठ उपप्रधान बनाया गया है। राम रत्न, जोगिंद्र सिंह, सोमनाथ, मनोज कुमार, नरेश कुमार, शिव कुमार, वरिंद्र मोहन व कंवर पाल को उपप्रधान की जिम्मेवारी मिली है। अर्जुन को प्रधान महासचिव बनाया गया है।

राज कुमार, शमशेर सिंह, गजे सिंह, राम शरण, राकेश कुमार, रोहताश, दिनेश, रामेश्वर, डा. जगबीर सिंह, राजेश कुमार व सतपाल को महासचिव बनाया गया है। इसी प्रकार प्रमोद, बुद्धराम, देव, शिव कुमार, पवन कुमार, राम दास, विनोद कुमार, सेवा सिंह, महिंद्र सिंह, सूरता राम, लीला राम, राममेहर व अंग्रेज सिंह को सचिव बनाया गया है। प्रवीन कुमार को संगठन सचिव, राजेंद्र सिंह को कोषाध्यक्ष व अंग्रेज सिंह को प्रचार सचिव बनाया गया है। कार्यकारिणी में सदस्यों के रूप में राज कुमार, ईश्वर, विजय कुमार, चमन लाल, विजय कुमार, महावीर, रविंद्र कुमार, मुनीश कुमार, गौरव कुमार, अमर, बलकार व जग्गु को शामिल किया गया है।

इस मौके पर पूर्व विधायक रमेश खटक ने कहा कि पार्टी के प्रति समर्पित होकर कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को ओहदे सौंपे गए हैं। अब इन पदाधिकारियों की जिम्मेवारी है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को पार्टी के साथ जोड़ें। जजपा की नीतियों का प्रचार करें। मीटिंग में नीलोखेड़ी हलका प्रधान नरेश राणा, तपन गोगिया, कार्यालय सचिव राकेश संधु व साहिल अरोड़ा आदि मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें  : Medical And Assistance Camp : नारायण सेवा संस्थान का उखलियात में मेडिकल एवं सहायता शिविर सम्पन्न

यह भी पढ़ें  : Rural Journalism : एनआईए देश के हर राज्य में चलाएगा रूरल जर्नलिजम विद्यालयः अरुण।

Connect With Us: Twitter Facebook