Aaj Samaj (आज समाज), Jannayak Janata Party, मनोज वर्मा, कैथल :
जननायक जनता पार्टी द्वारा 5 नवंबर को कुरुक्षेत्र लोकसभा की शाहबाद में आयोजित की जाने वाली रैली को सफल बनाने को लेकर जिला स्तरीय मिटिंग पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई । जिसमे मुख्यातिथि के रूप में जजपा प्रदेश कार्यालय सचिव रणधीर सिंह पहुंचे । मीटिंग की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रणदीप कौल ने की ।
रणधीर सिंह ने कहा कि 5 नवंबर को शाहबाद में कुरुक्षेत्र लोकसभा की रैली होगी । उन्होंने कहा कि मेहनती कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के बलबूते पर ही संगठन को कम समय में अधिक मजबूती मिल सकती है। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की नीतियों और उनके द्वारा सरकार में किए गए आमजन के हित के कार्यों को हर घर में हर व्यक्ति को बताएं। इससे संगठन में लोग जुड़ेंगे और जजपा के साथ मिलकर प्रदेश के विकास कार्यों में भागीदार बनेंगे। जिला अध्यक्ष रणदीप कौल ने कहा कि हर गांव व शहर के वार्ड में जाकर रैली का निमंत्रण देगे ।
कौल ने कहा जजपा ने हमेशा युवा वर्ग के हितों की आवाज बुलंद करने का काम किया
कौल ने कहा कि जजपा ने हमेशा युवा वर्ग के हितों की आवाज बुलंद करने का काम किया है। जिसके चलते युवा वर्ग इस पार्टी व पार्टी की नीतियों से काफी प्रभावित है। उन्होंने कहा उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला द्वारा प्रदेश में अनेकों जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हुई है। जिनका प्रदेशवासी लाभ उठा रहे है। उन्होंने कहा कि जजपा की रैली के प्रति आमजन में भारी उत्साह है तथा भारी तादाद में लोग शाहबाद पहुंचेंगे।
इस अवसर पर सतविंदर राणा ,प्रो रणधीर सिंह, धूप सिंह माजरा, कैप्टन बलजीत मोर, ज्ञान गुज्जर, जिला परिषद चैयरमैन दीप मलिक जखोली,हल्का प्रधान प्रेम ग्योंग, सुभाष सिसला,अशोक हरिगढ़,राजू पाई , बलवान कोटड़ा, सतबीर मलिक, भारत हरसोला,अनिल चौधरी, चन्द्रभान दयोरा, जगदीश दूब्बल ,बलविंदर जसवंती , जयवीर ढांडा, दर्पण मित्तल, विक्रम म्योली, हरपाल विर्क, कृष्ण बाजीगर, बिंदर ढांडा, राजेश सजुमा,संदीप क्योडक, हरिकिशन सैनी, जोगी राम निर्मल, सेवा बालू, दीपक निर्मल, मनदीप पाड़ला आदि उपस्थित थे।
- Run for Unity Marathon Race : करनाल में 31 अक्तूबर को होगा रन फॉर यूनिटी मैराथन दौड़ का आयोजन
- Jal Jeevan Mission : ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित
- Shardiya Navratri 2023 6th Day : नवरात्रि के छठे दिन होती है मां कात्यायनी की पूजा, जानें कथा, प्रिय रंग
Connect With Us: Twitter Facebook