Bollywood Actress Tamanna Bhatia, मुंबई: बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म जगत तक अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल जीतने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया बड़े पर्दे पर हमेशा एक से बढ़कर एक किरदार निभाती नजर आती हैं। एक्टिंग के साथ वह अपने लुक से भी अक्सर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं।
तमन्ना ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें लोग देखते रह जा रहे हैं। जन्माष्टमी से ठीक पहले शेयर की इन तस्वीरों में तमन्ना राधा रानी की तरह दिख रही हैं। इस अवतार में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपना यह लुक दिखाकर एक्ट्रेस ने लोगों को एक बार फिर से अपना दीवाना बना दिया है।
तस्वीरों में तमन्ना ने पेस्टल नीले और गुलाबी रंग का खूबसूरत सा लहंगा पहना है। इसके साथ ब्लाउज भी उसी की मैचिंग का है। हैवी बॉर्डर वाला गुलाबी दुपट्टा इस लहंगे की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।
अपने इस पेस्टल लहंगे के साथ तमन्ना ने काफी हैवी लेकिन खूबसूरत ज्वेलरी कैरी की है। गले में हरे और गोल्डन रंग का चोकर, माथे पर माथापट्टी के साथ मांगटीका और हाथ में हथफूल उनके लुक की खूबसूरती को चार चांद लगा रहे हैं।
एक्ट्रेस के इस पूरे लुक में उनकी हेयर स्टाइल सबसे खास थी। उन्होंने इस लहंगा लुक के साथ बालों में मेसी चोटी बनाई थी, जिस पर फूल लगे थे। फूलों की वजह से तमन्ना का लुक एक राधा रानी वाला लग रहा था। उन्होंने राधारानी की तरह ही माथे पर कुमकुम धारण किया था।
कुमकुम के साथ उन्होंने बेहद ही लाइट गुलाबी रंग की लिपस्टिक लगाई थी। लाइट पिंक गालों के साथ उनका पूरा मेकअप काफी ही मिनिमल था। ऐसे में अगर आप भी जन्माष्टमी के दिन 26 अगस्त को राधा रानी बनना चाहती हैं तो तमन्ना के इस लुक से टिप्स लेकर तैयार हो सकती हैं।
प्रयागराज: प्रयागराज महाकुंभ में 5000 से अधिक नागा सन्यासियों की नयी फौज अखाड़ों में शामिल…
कांग्रेस सरकार में हरियाणा सिख गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रहे चुके हैं जगदीश झींडा,…
पवन शर्मा चंडीगढ़। भारत के ओलंपिक चैंपियन और जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने रविवार को…
(Best Gaming Phone ) क्या आप मनोरंजन को और भी बेहतर बनाना चाहते हैं, और…
(Tecno Phantom V Flip) इन दिनों मार्केट में स्मार्टफोन की काफी डिमांड है। इसलिए मार्केट…
(iPhone 14) क्या आप अपने लिए नया iPhone लेना चाहते हैं, लेकिन आप इस बात…