Janmashtami Look: जन्माष्टमी से पहले राधा रानी बनीं तमन्ना भाटिया, देखते ही रह जाएंगे एक्ट्रेस का नया अवतार

0
374
Janmashtami Look जन्माष्टमी से पहले राधा रानी बनीं तमन्ना भाटिया, देखते ही रह जाएंगे एक्ट्रेस का नया अवतार
Janmashtami Look : जन्माष्टमी से पहले राधा रानी बनीं तमन्ना भाटिया, देखते ही रह जाएंगे एक्ट्रेस का नया अवतार

Bollywood Actress Tamanna Bhatia, मुंबई: बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्म जगत तक अपनी एक्टिंग से लोगों के दिल जीतने वाली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया बड़े पर्दे पर हमेशा एक से बढ़कर एक किरदार निभाती नजर आती हैं। एक्टिंग के साथ वह अपने लुक से भी अक्सर लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचती हैं।

  • माथे पर कुमकुम, लाइट गुलाबी लिपस्टिक

बेहद खूबसूरत लग रही एक्ट्रेस

तमन्ना ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की हैं, जिन्हें लोग देखते रह जा रहे हैं। जन्माष्टमी से ठीक पहले शेयर की इन तस्वीरों में तमन्ना राधा रानी की तरह दिख रही हैं। इस अवतार में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। अपना यह लुक दिखाकर एक्ट्रेस ने लोगों को एक बार फिर से अपना दीवाना बना दिया है।

चार चांद लगा रहा लहंगा

तस्वीरों में तमन्ना ने पेस्टल नीले और गुलाबी रंग का खूबसूरत सा लहंगा पहना है। इसके साथ ब्लाउज भी उसी की मैचिंग का है। हैवी बॉर्डर वाला गुलाबी दुपट्टा इस लहंगे की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है।

खूबसूरत ज्वेलरी

अपने इस पेस्टल लहंगे के साथ तमन्ना ने काफी हैवी लेकिन खूबसूरत ज्वेलरी कैरी की है। गले में हरे और गोल्डन रंग का चोकर, माथे पर माथापट्टी के साथ मांगटीका और हाथ में हथफूल उनके लुक की खूबसूरती को चार चांद लगा रहे हैं।

इस वजह से लग रहा राधा रानी का लुक

एक्ट्रेस के इस पूरे लुक में उनकी हेयर स्टाइल सबसे खास थी। उन्होंने इस लहंगा लुक के साथ बालों में मेसी चोटी बनाई थी, जिस पर फूल लगे थे। फूलों की वजह से तमन्ना का लुक एक राधा रानी वाला लग रहा था। उन्होंने राधारानी की तरह ही माथे पर कुमकुम धारण किया था।

कुमकुम के साथ उन्होंने बेहद ही लाइट गुलाबी रंग की लिपस्टिक लगाई थी। लाइट पिंक गालों के साथ उनका पूरा मेकअप काफी ही मिनिमल था। ऐसे में अगर आप भी जन्माष्टमी के दिन 26 अगस्त को राधा रानी बनना चाहती हैं तो तमन्ना के इस लुक से टिप्स लेकर तैयार हो सकती हैं।