डीपीएस पानीपत सिटी में जन्माष्टमी महोत्सव की धूम

0
457

अशोक शर्मा, समालखा :
दिल्ली पब्लिक स्कूल पानीपत सिटी में जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में आनलाइन माध्यम से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें कक्षा नर्सरी से कक्षा पांचवी तक के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिताओं में रंग भरो प्रतियोगिता, दही-हांडी सजावट, राधा-कृष्ण के जीवन पर आधारित नृत्य, कृष्ण के प्रिय भोजन, बांसुरी की सजावट आदि प्रमुख रहे । विद्यार्थियों ने श्री कृष्ण, राधा, वासुदेव, गोपियां, सुदामा आदि की वेशभूषा में उपस्थित होकर वातावरण को कृष्णमय बना दिया । मुख्य अध्यापिका अलका बत्रा इस अवसर पर प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाने हेतु विशेष रूप से उपस्थित रहीं । विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना जैन ने विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि भारतीय त्योहार एवं संस्कृति बच्चों में नैतिक संस्कार भरने के साथ-साथ उन्हें विषम परिस्थितियों से लड़ने का मार्ग दिखाते हैं।