नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
आरपीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में जन्माष्टमी पर्व पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान कन्हैया का मटकी फोड़ कार्यक्रम सभी के आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव मुख्यातिथि रही जबकि अध्यक्षता स्कूल के वरिष्ठ शिक्षक भगवान सिंह ने की। प्राचार्य सुभाष यादव ने भी बच्चों को जन्माष्टमी पर्व की बधाई दी।
इस मौके पर आरपीएस ग्रुप की चेयरपर्सन डॉ. पवित्रा राव ने कहा कि भारत देश पर्वों व संस्कारों का देश है। समय-समय पर यहां मनाए जाने वाले पर्व मानव जीवन में हर्षोंल्लास व नवीनता का संचार करते हैं। भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को पूरे देश में बड़े ही धूम-धाम के साथ कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के रूप में मनाया जाता है। पर्व सामाजिक मान्यताओं, परंपराओं व पूर्व संस्कारों पर आधारित होते हैं।बाल-गोपाल ने मोहा मन
इस दौरान विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा राधा-कृष्ण के अभिनय में सुंदर एकल व सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर भगवान कृष्ण की बाल लीला से जुड़े प्रसंगों का सुंदर मंचन किया गया। छात्रा-छात्राओं ने पर्वों का महत्व बताते हुए भगवान कृष्ण की मानवीय लीलाओं पर अपने विचार रखे। इस दौरान बाल कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कन्हैया का मटकी फोड़ कार्यक्रम सभी के आकर्षण का केन्द्र रहा। इस मौके पर विंग हैड प्रीति शर्मा, ममता यादव, अनीता अहलावत सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।