Jangra Dharamshala Kaithal : जांगड़ा धर्मशाला कैथल में विश्वकर्मा दिवस धूमधाम से मनाया

0
261
मुख्य अतिथि को सम्मानित करते हुए आयोजक
मुख्य अतिथि को सम्मानित करते हुए आयोजक

Aaj Samaj (आज समाज),Jangra Dharamshala Kaithal,मनोज वर्मा,कैथल: आज कैथल के चंदाना गेट फ़्रांश वाला रोड पर स्थित जांगड़ा धर्मशाला में प्रधान सुरेन्द्र जांगड़ा की अध्यक्षता में बाबा विश्वकर्मा दिवस बड़ी धूम धाम से मनाया गया। जिसमें हजारो की संख्या में समाज के बन्धुओ, माताओ बहनों और बच्चों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर एक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया । जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में सुरभि गर्ग र्चेयरपर्सन नगर परिषद कैथल, सुरेश गर्ग नोच , सापली खेड़ी से सरपंच बालकिशन जांगड़ा , वार्ड 13 से पार्षद ज्योति जांगड़ा ,वार्ड 30 से पार्षद सोनिया धीमान पहुचें।कार्यक्रम में पहुचने पर सभी अतिथियों का फूल मालाओं से स्वागत किया।प्रधान सुरेंदर ने सुरेश गर्ग नोच को पगड़ी पहनाकर, शोल व मोमेंटो देकर उनका स्वागत किया।उसके बाद आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत शोल व मोमेंटो देकर स्वागत किया गया।

सभी ने अपने अपने विचारों से समाज को एकसूत्र में बंधने की बात की और सभी श्रोताओं को विश्वकर्मा दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। अंत में सुरेश गर्ग नौच ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमे विश्वकर्मा जी के बताए रास्ते पर चलना चाहिए क्योंकि विश्वकर्मा जी बहुत बड़े शिल्पकार थे ।आज उन्ही का आशीर्वाद है की इस समाज पर विश्वकर्मा जी का विशेष आशीर्वाद है ।आज भी वही शिल्पकला हमारे अंदर विधमान है।युवाओ से विशेष आग्रह करते हुए कहा कि वो ज्याद से ज्यादा पढ़े ,अपना लक्ष्य निर्धारित करें और उसे पूरा करे,नशे से दूर रहे औरो को प्रेरित करे।समाज एकजुट रहे और देश प्रदेश में नाम रोशन करे।अंत में निर्माणाधीन धर्मशाला के लिये 22 लाख रुपये की घोषणा करते हुए सभी का आभार प्रकट किया। मंच संचालक मुकेश जांगड़ा गोन्दर ने किया।भजन सुभाष जांगड़ा एंड पार्टी की तरफ से रहा।
एक विशाल भंडारे के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस मौके पर धर्मशाला के प्रधान सुरेंद्र जांगड़ा ,सचिव ओमप्रकाश गोकल ,कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश गोन्दर ,कार्यकारिणी कृष्ण जांगड़ा ,सोमा जांगड़ा ,राजिंदर जांगड़ा कोटड़ा ,सुभाष जांगड़ा माले वाला,महाबीर जांगड़ा ड्योढ़ खेड़ी,कर्मबीर जांगड़ा, अमित जांगड़ा,सतबीर(सैंकी)जांगड़ा,सन्दीप जांगड़ा,रोहताश ,गुरदेव,सुनील,जोगिंदर, सोहन व समस्त समाज मौजूद रहा।

यह भी पढ़ें : Cowshed located in Phusgarh :16 नवंबर को होगी फूसगढ़ स्थित गौशाला में दुधारू गाय खरीदने की खुली बोली-उप निगमायुक्त

यह भी पढ़ें : Fire In Decoration Warehouse : नेहरू कॉलोनी स्थित महक फ्लावर डेकोरेशन के गोदाम में लगी भीषण आग