Jandiala Welfare Committee: जंडियाला वेलफेयर कमेटी ने स्कूली बच्चों के लिए प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता कराई

0
235
प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता
प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता

Aaj Samaj, (आज समाज),Jandiala Welfare Committee प्रो.जगदीश, शहीद भगत सिंह नगर:
श्री गुरु रविदास जी गुरुघर डॉ. भीमराव अम्बेडकर जी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में जंडियाला वेलफेयर कमेटी द्वारा विभिन्न विद्यालयों के बच्चों के लिए प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि बढ़ाना है।

गांव जंडियाला के बच्चों के अलावा खालसा मध्य विद्यालय खानखाना, राजकीय प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय जंडियाला, एफसीएस आदर्श स्कूल जंडियाला की 15 टीमों ने दो समूहों में भाग लिया। ग्रुप ए प्राथमिक कक्षाओं में आदर्श स्कूल जंडियाला की टीम ने प्रथम व तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा राजकीय प्राथमिक स्कूल जंडियाला की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया ग्रुप बी मिडिल क्लास में खालसा मध्य विद्यालय खानखाना की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. राजकीय मध्य विद्यालय जंडियाला की टीम ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया तथा आदर्श विद्यालय जंडियाला की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए गए।

बच्चों को पढ़ाई के प्रति गंभीर रहने की दी सलाह

परमिंदर कुमार अध्यक्ष सहकारी समिति जिला नवांशहर ने सभी का स्वागत किया और चाय के अलावा बच्चों के लिए फलों की व्यवस्था की और बच्चों को पढ़ाई के प्रति गंभीर रहने की सलाह दी. मंच की ड्यूटी जसविंदर महमी, मास्टर महेंद्र राम व मैडम सरला ने निभाई। प्राचार्य सुखदेव माही व प्राचार्य जितेंद्र मोहन डॉ. भीम राव जी ने देश और समाज के लिए किए गए कार्यों का वर्णन किया और बच्चों को पढ़ो, जुड़ो, संघर्ष का नारा याद दिलाते हुए शिक्षा का महत्व समझाया।

जसविंदर महमी ने अतिथियों और शहरवासियों के सभी अभिभावकों का सहयोग के लिए धन्यवाद किया। समिति ने जैतू टीमा को छोड़कर सभी भाग लेने वाले बच्चों को नकद और प्रतियां दी। बलवीर राम ने जलपान की व्यवस्था की। मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाध्यापिका माहिल गहलान जितिंदर मोहन (अतिरिक्त प्रभार विद्यालय प्रभारी आदर्श विद्यालय जंडियाला) उपस्थित रहे।

इसके अलावा सेवानिवृत्त प्राचार्य सुखदेव माही, मास्टर महेंद्र राम, डॉ. मौके पर अशोक कुमार, मंगा मिगलानी नरेश कुमार, जसविंदर महमी, बाल किसान, सोम नाथ, अरनिस्ता, मैडम सरला, मैडम सुनीता हेड टीचर प्राइमरी स्कूल जंडियाला, मैडम कुलविंदर कौर प्रिंसिपल खालसा स्कूल खानखाना, बच्चों के माता-पिता मौजूद थे.

यह भी पढ़ें : Family Identity Card: 28 से 30 तक परिवार पहचान पत्र को लेकर लगने वाले कैंप के संबंध में एडीसी ने ली अधिकारियों की बैठक

यह भी पढ़ें : World Earth Day : हकेवि में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित

Connect With  Us: TwitterFacebook