Jananayak Janata Party : जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष का दो दिवसीय दौरा आज से

0
260
Jananayak Janata Party
Jananayak Janata Party

Aaj Samaj (आज समाज),  Jananayak Janata Party ,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: जननायक जनता पार्टी ने दादरी में 17 सितंबर को प्रस्तावित नवसंकल्प रैली की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी सिलसिले में जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र सांगवान 11 व 12 सितंबर को अटेली हलके में दो दिवसीय दौरा कर जनसंपर्क साधेंगे। उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु राव, युवा जिलाध्यक्ष युद्धवीर पालड़ी तथा अटेली के युवा हलका अध्यक्ष महीपाल नंबरदार भी साथ रहेंगे। यह जानकारी देते हुए जेजेपी के जिला प्रवक्ता ने बताया कि 11 सितंबर को सायं साढ़े छह बजे गांव धनौंदा में ग्रामीण सभा आयोजित की जाएगी।

तत्पश्चात शाम साढ़े सात बजे नारनौल के रेस्ट हाउस युवा हलका स्तरीय मीटिंग होंगी। जिला प्रवक्ता ने बताया कि यह दौरा 12 सितंबर को प्रात: साढ़ नौ बजे गांव स्याणा से शुरू हो जाएगा तथा नौताना में 10:10 बजे, पोता में 10:50 बजे, सेहलंग में 11:30 बजे, बाघोत में 12:10 बजे, उंच्चत में 12:50 बजे, तलवाना में डेढ़ बजे, खेड़ी में 2:10 बजे, झाड़ली में 3:10 बजे, छितरोली में 3:50 बजे तथा सिहोर में 4:10 बजे ग्रामीण जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उन्होंने लोगों से इस दौरे को सफल बनाने का आह्वान किया है।

यह भी पढ़े  : Minister Om Prakash Yadav : “एक साइकिल यात्रा, नशा मुक्ति के नाम” थीम के साथ चरखी दादरी जिला में प्रवेश

यह भी पढ़े  : Ayushman Bharat Yojana : चिरायु आयुष्मान भारत योजना के विस्तारीकरण का पोर्टल लॉन्च

Connect With Us: Twitter Facebook