Jan Vishwas Rally : दौंगड़ा अहीर जन विश्वास रैली के लिए विधायक ने किया 16 गांव का दौरा

0
131
गांव बेवल में जन विश्वास रैली के लिए निमंत्रण देते नागल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव।
गांव बेवल में जन विश्वास रैली के लिए निमंत्रण देते नागल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव।

Aaj Samaj (आज समाज), Jan Vishwas Rally, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
नांगल चौधरी के विधायक डॉक्टर अभय सिंह यादव ने 10 दिसंबर 2023 रविवार को दौंगड़ा अहीर में आयोजित होने वाली जन विश्वास रैली को सफल बनाने के लिए अटेली विधानसभा क्षेत्र के 16 गांवों का दौरा किया।

डॉ. यादव ने ग्रामीणों को निमंत्रण देते हुए कहा कि उन्होंने राजनीति के मायने बदले हैं, वे जाति-पाती की राजनीति से ऊपर उठकर राजनीति करते हैं। इसी का परिणाम है कि 2019 के चुनाव में गुर्जर समाज बाहुल गांवों में भी लोगों ने उन्हें भारी वोट देकर जिताया था। उन्होंने कहा कि वे जाती-पाती को ध्यान में रखकर राजनीति नहीं करते बल्कि पूरे क्षेत्र को एक साथ लेकर विकास करवाते हैं।

विधायक ने कहा कि भाजपा सरकार में 9 वर्षों तक लगातार काम किया है अब एक राजनीतिक रैली करने जा रहे हैं जिसमें उन्हें आपका सहयोग व समर्थन चाहिए। इसलिए 10 दिसंबर 2023 को दौंगड़ा अहीर में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर उनकी ताकत बढ़ाए। गांवों में डीजे पर नाचते हुए मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ गांवों में स्वागत किया।

डॉक्टर यादव ने शुक्रवार को गांव राता कला, राता खुर्द, मौहल्डा़, खैरानी, खराणा, बेवल, झिंगावन, मुंडायन, सुंदरह, कोका, रसूलपुर, नांगल, मोहनपुर, गुढ़ा, कैमला, उन्हानी व चेलावास गांवों का दौरा किया।

इस दौरान उनके साथ अनेक गांवों के सरपंच व पूर्व सरपंच के अलावा सम्मानित लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें : Rural Livelihood Mission : स्वयं सहायता समूहों से जुड़कर महिलाएं बन रही हैं आत्मनिर्भर

यह भी पढ़ें : Sushma Swaraj Award : महिला एवं बाल विकास कार्यालय में 20 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन : संगीता यादव