Aaj Samaj (आज समाज), Jan Vishwas Rally, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
नांगल चौधरी के विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने 10 दिसंबर को दौंगड़ा अहीर में आयोजित जन विश्वास रैली को सफल बनाने के लिए नारनौल हलके के 18 गांवों का दौरा किया।

डॉ. यादव ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले 9 साल उन्होंने सिर्फ काम पर ध्यान दिया। अब वे जिला महेंद्रगढ़ की राजनीति को नई दिशा देने के लिए एक जन विश्वास रैली का आयोजन करने जा रहे हैं। इसमें आप लोगों के सहयोग की मुझे आवश्यकता है ताकि दिखाया जा सके कि महेंद्रगढ़ जिले के लोग एकजुट व संगठित हैं और वे अपने राजनीतिक ताकत पहचानते हैं। ग्रामीण दौरे के दौरान लोगों ने डॉ. अभय सिंह यादव को डीजे के साथ मोटर साइकिल का काफिला निकालकर फूल मालाओं की बरसात करते हुए जोरदार स्वागत किया।

डॉ. यादव ने बृहस्पतिवार को गांव नूनी शेखपुरा, नसीबपुर, नांगतिहाड़ी, बड़कौदा, कुतबापुर, शहरपुर, लुनी, सलूनी, दुबलाना, खतरीपुर, खामपुरा, खासपुर, मित्रपुरा, नांगलिया, फैजाबाद, ढाणी फैजाबाद व लहरोदा गांव का दौरा करके लोगों को जन विश्वास रैली का निमंत्रण दिया।

इस दौरान उनके साथ नांगल चौधरी पंचायत समिति अध्यक्ष कर्मपाल यादव, नारनौल पंचायत समिति अध्यक्ष पंकज यादव, निजामपुर पंचायत समिति अध्यक्ष विनोद यादव, सीहमा पंचायत समिति अध्यक्ष राजकुमार यादव, मुरली प्रधान नगर पालिका के उप प्रधान संजीव यादव, संजय सैनी, कपिल पार्षद के अलावा अनेक गांवों के सरपंच व पूर्व सरपंच के अलावा सम्मानित लोग उपस्थित थे।

Connect With Us: Twitter Facebook