मनोज वर्मा,कैथल:
आज जन शिक्षा अधिकार मंच का धरना 28 वें दिन में दाखिल हो गया । धरने की अध्यक्षता किसान नेता शमशेर सिंह तितरम ने की। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए रिटायर्ड कर्मियों के नेता अशोक शर्मा ने बताया कि हम लगातार 28 सितंबर से धरने पर बैठे हैं, लेकिन प्रशासन के कानों पर जूं नहीं रेंग रही और ना ही सरकार ने अभी तक इस मसले का संज्ञान लिया है ।
आंदोलन को और तेज करेंगे
हमारा यह धरना तब तक जारी रहेगा जब तक सरकार स्कूलों का मर्जर बंद नहीं करती, चिराग योजना वापस नहीं लेती व अध्यापक सुरेश द्रविड़ पर राजद्रोह का मुकदमा खारिज नहीं करती। यदि प्रशासन व सरकार ने जल्द मांगो का हल नहीं किया तो हम आंदोलन को और तेज करेंगे। आज के धरने को किसान नेता महेन्दर सिंह, अध्यापक नेता सतबीर गोयत व विजेंदर मोर ने भी संबोधित किया। आज के धरने में अभे राम, हजूर सिंह,कलीराम,भरथा राम, सुखपाल मलिक,बलजीत किच्छाना व वीरभान हाबड़ी भी उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें : दीपावली पर पटाखों का प्रयोग ना करके दीप जलाकर ही दीपावली का पर्व मनाएं : सिविल सर्जन
ये भी पढ़ें :जिला पुलिस द्वारा शहीदों के सम्मान में किया कार्यक्रम
ये भी पढ़ें : बी.आर.डी.एम. पब्लिक स्कूल में कंडील व झालर बनाओ प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
ये भी पढ़ें : हर घर खुशियों की दीपावली थावर को पक्का मकान देगा संस्थान
Connect With Us: Twitter Facebook