Jan Shiksha Adhikar Manch Kaithal : कैथल में 28 सितंबर को होने वाला विशाल प्रदर्शन होगा ऐतिहासिक : हाबडी

0
301
कैथल में धरने पर सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार करते हुए जन शिक्षा अधिकार मंच के पदाधिकारी।
कैथल में धरने पर सरकार के खिलाफ रणनीति तैयार करते हुए जन शिक्षा अधिकार मंच के पदाधिकारी।
  • कहा : बाद दोपहर भाजपा कार्यालय कैथल पर होगा विशाल प्रदर्शन

Aaj Samaj (आज समाज), Jan Shiksha Adhikar Manch Kaithal,मनोज वर्मा,कैथल:  जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 363 वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता वीरभान हाबड़ी ने की। वीरभान हाबड़ी ने कहा कि सरकार सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर तुरंत रद्द करे अन्यथा हमारा आंदोलन निरंतर जारी रहेगा,। लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए हम जान की बाजी लगा देंगे। जनतंत्र और लोकतंत्र हमारी रगों रगों में बसा है। ये रगें अभी बहुत मजबूत है। हम किसी भी प्रकार की तानाशाही को ध्वस्त कर देंगे। मौजूदा सरकार की तानाशाही अब चरम पर पहुंच चुकी है क्योंकि लोकतंत्रिक तरीकों से आज लोगों की सुनवाई नहीं हो रही।

जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के संयोजक जयप्रकाश शास्त्री ने कहा कि 28 सितंबर का प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा। यदि 28 के प्रदर्शन से पहले जिला प्रशासन या सरकार के प्रतिनिधि बातचीत करना चाहे तो हम उनका स्वागत करेंगे। प्रदर्शन के बारे में जानकारी देते हुए जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के सहसंयोजक बलबीर सिंह ने कहा कि प्रदर्शन 28 सितंबर को 3 से 5 बजे तक भाजपा कार्यालय पर किया जाएगा, जिसके लिए सभी साथी जिला सचिवालय कैथल में इक_ा होंगे। जन शिक्षा अधिकार मंच के प्रैस प्रवक्ता सुरेश द्रविड़ ने कहा कि 28 सितंबर को धरना स्थल पर शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई जाएगी तथा उनके साहित्य पर भी विस्तृत रूप से चर्चा की जाएगी।

समाज के बुद्धिजीवी और प्रबुद्ध साथी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। भीम आर्मी के जिला प्रमुख राजेश बाबा लदाना ने कहा कि कल भीम आर्मी के राष्ट्रीय प्रमुख एवं आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद रावण को करनाल रोड़ हनुमान वाटिका से स्वागत करते हुए जिला सचिवालय कैथल पहुंचेंगे और धरना स्थल पर आशा वर्करों एवं जन शिक्षा अधिकार मंच द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन का समर्थन किया जाएगा। कैथल पुलिस सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर को तुरंत रद्द करे अन्यथा कैथल में बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा और इसकी जिम्मेदारी हरियाणा सरकार और जिला प्रशासन की होगी। धरने पर आज मनोज बौद्ध, शमशेर कैत, सतबीर प्यौदा, रामदिया कसान,हजूर सिंह, मामचंद खेड़ी सिम्बल, बलवंत रेतवाल, कलीराम, मियां सिंह, ऋषि राम गुराना, सुरजीत,राजेन्द्र सिंह, मंगता पाई, सुखपाल खुराना , कामरेड प्रेम चंद, नरेश रोहेड़ा,रामकरण, रामशरण राविश आदि भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़े  :Dengue Prevention Measures :इन आयुर्वेदिक उपायों से कम करें डेंगू के लक्षण, नहीं लगाने पड़ेंगे अस्पताल के चक्कर

यह भी पढ़े  : Campaign launched against breaking traffic Rules : बुलेट बाइक से पटाखे छोड़ने वालो पर कसा शिकंजा

Connect With Us: Twitter Facebook