Aaj Samaj (आज समाज), Jan Shiksha Adhikar Manch , मनोज वर्मा, कैथल:
जन शिक्षा अधिकार मंच का धरना आज 423वें दिन भी जारी रहा। धरने की अध्यक्षता भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के वरिष्ठ नेता सतपाल दिल्लोवाली ने की। सतपाल दिल्लोवाली ने कहा कि शिक्षा के मुद्दों को लेकर 9 दिसम्बर को जन शिक्षा अधिकार मंच के आह्वान पर शिक्षकों, कर्मचारियों, मजदूरों के साथ साथ संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान संगठन व अन्य संगठन जिला सचिवालय कैथल पर होने वाली सभा व प्रदर्शन में भाग लेंगे।
यह बात आज मंच के धरने व पड़ाव को सम्बोधित करते हुए किसान नेता सतपाल दिल्लोवाली ने कही। साथ ही उन्होंने कहा कि इससे पहले हरियाणा के सभी किसान संगठन व मजदूर संगठन पंचकूला में केंद्र सरकार की वायदा खिलाफी के विरोध में तीन दिन का पड़ाव डालेंगे।
उनके साथ ही मजदूर नेता व सीटू के प्रधान बसाऊ राम चंदाना ने भी बताया की सीटू मजदूर भी तीनो दिन पंचकूला पड़ाव में शामिल होंगे और उनका संगठन ग्रामीण सफाई कर्मचारी यूनियन द्वारा दो दिन के लिए 28-29 नवंबर के पड़ाव में भी शामिल होगा। 29 को वे अपने मांग मुद्दों को लेकर जिनके लिए 10 अक्टूबर से लगातार हड़ताल चली हुई है उनके डायरेक्टर पंचायती राज भी प्रदर्शन करेंगे । महिला नेत्री रामकली जांगड़ा ने भी आज के धरने को सम्बोधित करते हुए बताया कि आज महिलाओं व मजदूर,गरिबों के सामने अपने बच्चों व परिवारों के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास और रोजगार की दिक्कत बढ़ती ही जा रही है। ये सारी सेवांए निजी हाथों में जाने से उनको मिलने वाली सुविधाएं दुर्लभ होती जा रही है।
ग्रामीण सफाई कर्मचारी युनियन के वरिष्ठ नेता नवाजा राम ने कहा कि कैथल पुलिस द्वारा शिक्षक नेता सुरेश द्रविड़ को जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने हरियाणा सरकार और शिक्षा विभाग की आलोचना करते हुए कहा कि 20 नवंबर से 28 नवंबर तक शिक्षकों को ड्राप आउट सर्वे के लिए लगाया गया है। बच्चों की परिक्षाएं सिर पर हैं। इस दौरान कोई भी सर्वे करवाना उचित नहीं है। बल्कि शिक्षा व्यवस्था को और अधिक खराब करने का षडय़ंत्र भी है। यह सर्वे हरियाणा सरकार को किसी अन्य एजेंसी से कराना चाहिए। शिक्षकों को अभी चुनाव संबंधी भी कार्य करने हैं। यह भार भी बहुत अधिक है।
शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य लेना बंद करना चाहिए। धरने पर रणधीर ढुंढ़वा, कर्मबीर सिरोही,भीम सिंह तितरम, बलवंत रेतवाल, कलीराम प्यौदा, वीरभान हाबड़ी, मामचंद खेड़ी सिम्बल, हजूर सिंह, मियां सिंह सौंगरी, रामशरण राविश, दुनी तितरम, सतबीर प्यौदा, रामदिया, जयप्रकाश शास्त्री आदि भी उपस्थित थे।
यह भी पढ़ें : Devuthani Ekadashi : श्री विष्णु भगवान मन्दिर में महिलाओं ने तुलसी की पूजा कर मनाई देवउठनी एकादशी
Connect With Us: Twitter Facebook