Jan Shiksha Adhikar Manch सहित अन्य कई संगठनों ने किया भाजपा कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन

0
238
भाजपा जिला अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते हुए जन शिक्षा अधिकार मंच के पदाधिकारी व प्रर्दशन करते हुए कार्यकर्ता।
भाजपा जिला अध्यक्ष को ज्ञापन सौंपते हुए जन शिक्षा अधिकार मंच के पदाधिकारी व प्रर्दशन करते हुए कार्यकर्ता।
  • सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी। मुख्यमंत्री के नाम सौँपा मांगों का ज्ञापन

Aaj Samaj (आज समाज), Jan Shiksha Adhikar Manch, मनोज वर्मा, कैथल:
जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा 367 दिनों से लगातार धरना प्रदर्शन जारी है। आज धरने का 367 वां दिन है। इससे पूर्व की बड़ी रैलियां और प्रदर्शन आयोजित किए जा चुके है।

मुख्यमंत्री के नाम सौँपा ज्ञापन

आज जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के सभी साथी धरना स्थल जिला सचिवालय कैथल में इक हुए तथा प्रदर्शन करते हुए भाजपा कार्यालय कैथल पहुंचे। जन शिक्षा अधिकार मंच के ज्ञापन में मांग की गई है कि (1)शिक्षक सुरेश द्रविड़ पर दर्ज धारा 124ए एवं अन्य धाराओं के अंतर्गत दर्ज मुकदमा रद्द किया जाए, शिक्षक ने लोकतांत्रिक दायरे में सरकार की आलोचना की है और शिक्षक का कोई अपराधिक रिकार्ड भी नहीं है। अत: यह झूठा मुकदमा रद्द किया जाए। बढ़ती हुई आबादी को ध्यान में रखते हुए कैथल शहर, कस्बों व बड़े गांवों में शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत नये स्कूलों को खोला जाए, ऐसा न होने से आर टी ई एक्ट का उल्लंघन हो रहा है। जिले में लड़कियों के 9 कन्या मिडिल स्कूलों को बंद करके अन्य स्कूलों मेंं समायोजित किए गए है, ये सभी स्कूल बहाल किए जाएं।

अब बहुत से कन्या प्राथमिक स्कूलों को सह शिक्षा हेतु प्राथमिक स्कूलों (लडक़े) में समायोजित कर बंद या समाप्त किया जा रहा है,इस पर तुरंत रोक लगाई जाए। अनेको गांवों में जहां कई कई स्कूल है, सरकार की उन्हें वरिष्ठ स्कूलों में मर्ज करने की योजना है,यह शक्तियों का केंद्रीयकरण है, इससे शिक्षक समेत, लिपिक, सेवादार, चौकीदार,मिड डे मील कुको का रोजगार खत्म होगा,इस पर रोक लगवाई जाए। चिराग योजना तुरंत वापिस ली जाए व कम छात्र संख्या वाले स्कूलों को बंद करने की बजाय इन स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाई जाए तथा इनको चालू रखा जाए।

जो छात्र दूर दराज से स्कूलों में आते है उन्हें परिवहन भता दिया जाए। स्कूलों में उचित संख्या में कक्षा कक्ष,लैब, पुस्तकालय, चारदिवारी, पानी, बिजली, शौचालय,बैंच,डैस्कों की उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य बंद किया जाए,इनका मुख्य कार्य पढऩा और पढ़ाना है,ऐसा न होने से बच्चों की शिक्षा बूरी तरह से प्रभावित होती है। छात्र अध्यापक अनुपात को बढ़ाकर शिक्षकों के स्वीकृत पद घटाए जा रहे है,इस पर रोक लगाई जाए। कैथल जिले के सभी गांवों व रुटों पर परिवहन की उचित व्यवस्था की जाए। उपरोक्त मांगों का एक ज्ञापन भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर को सौंपा गया। प्रदर्शनकारी जिला सचिवालय कैथल में इक_ा हुए और प्रदर्शन करते हुए भाजपा कार्यालय कैथल पर पहुंचे। धरना स्थल पर आज जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल व आशा वर्कर यूनियन तथा अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा शहीद भगत सिंह जयंती भी मनाई गई तथा शहीद भगत सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि भी अर्पित की गई।

प्रदर्शन में ये रहे उपस्थित

प्रदर्शन में हसला जिला प्रधान जितेंद्र बनवाला करोड़ा,हसला के वरिष्ठ नेता राजीव मलिक, हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान बिजेंद्र मोर,सर्व कर्मचारी संघ के जिला महासचिव रामपाल शर्मा, हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ के जिला प्रधान राजबीर पाई, जिला महासचिव लाल सिंह धानिया, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के राज्य वरिष्ठ उपप्रधान बलबीर सिंह, पूर्व जिला प्रधान राजेश बैनिवाल, हरियाणा प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के जिला प्रधान बलजीत गोपेरा,जाट शिक्षण संस्थान के पूर्व प्रधान रणबीर ढुल फौजी, सीटू जिला प्रधान बसाऊ राम, राकेश रतन, कृष्ण आर्य क्योडक़, सतपाल पांचाल, रमेश हरित जिला प्रधान रिटायर्ड कर्मचारी संघ, बलवंत राय धनौरी महासचिव अखिल भारतीय किसान सभा, मूलनिवासी संघ के राज्य के वरिष्ठ उपप्रधान कमलकांत वर्मा, पीपुल्स पार्टी आफ इंडिया डेमोक्रेटिक के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष जांगड़ा ,खेत मजदूर यूनियन के राज्य के वरिष्ठ उपप्रधान कामरेड प्रेम चंद, सरदार तेजिंदर बड़ैच ,संजय मलिक,विजय शर्मा, संदीप शर्मा, संदीप गिल, राजेश सहारण, अमित कुंडु हरियाणा रोडवेज डिपो प्रधान कैथल, राजेश बैनिवाल, राजेश बाबा लदाना भीम आर्मी, मनोज बौद्ध,गौरव टांक जिला प्रधान नगरपालिका कर्मचारी संघ, सतपाल आंनद जिला प्रधान नागरिक अधिकार मंच,विजय शर्मा वन विभाग मजदूर यूनियन, सुरेश द्रविड़, शमशेर कालिया, अमरनाथ किठानिया, बलबीर सिंह, ओमपाल भाल, जसबीर सिंह सह सचिव हरियाणा रोडवेज यूनियन, रमेश चहल प्रधान हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ, टिपू सामरिया, प्रदीप कुमार, इंद्र सिंह धानिया, गुरदेव जांगड़ा आदि भी उपस्थित थे। संचालन शमशेर कालिया ने किया, अध्यक्षता जयप्रकाश शास्त्री ने की।

भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर को ज्ञापन सौंपा गया, जिला प्रधान अशोक गुर्जर ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार से इस संबंध में बातचीत करुंगा तथा एक सप्ताह में दोबारा प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की जाएगी । जल्दी ही हरियाणा के मुख्यमंत्री के ओएसडी कैथल आ रहे है उनसे भी प्रतिनिधिमंडल को बुला कर बातचीत की जाएगी। जिला प्रधान के सकारात्मक रवैये का जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल ने भी स्वागत किया है।

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 29 September 2023 : इन राशि के लोगों पर आज बढ़ सकता है वर्क लोड, टेंशन करने से बचें

यह भी पढ़े  : Car Free Day : कार फ्री डे के दिन साईकिल या मोटर साईकिल से निपटाएं अपने रोजमर्रा के काम काज:-मुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook