Aaj Samaj (आज समाज), Jan Shiksha Adhikar Manch , मनोज वर्मा, कैथल:
जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के सहयोगी शिक्षक संगठनों की एक अति आवश्यक बैठक जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के जिला संयोजक जयप्रकाश शास्त्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान बिजेंद्र मोर, अमरनाथ किठानिया, हरियाणा प्राइमरी टीचर्स एसोसिएशन के जिला प्रधान बलजीत गोपेरा, हरियाणा अनुसूचित जाति राजकीय अध्यापक संघ के जिला महासचिव लाल सिंह धानिया, सर्व कर्मचारी संघ के जिला प्रधान शिव चरण सिंह, महासचिव रामपाल शर्मा, रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला प्रधान रमेश हरित, रामशरण राविश, हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान रमेश चहल,निरमैल सिंह, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के टिपू सामरिया, प्रदीप कुमार ,
हरियाणा राजकीय अध्यापक संघ -70 (संबंधित कर्मचारी महासंघ) के जिला प्रधान राजेश बूरा, बामसेफ के राज्य कार्यकारिणी सदस्य इंद्र सिंह धानिया, मूलनिवासी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कमलकांत वर्मा, हरियाणा स्कूल लैक्चरार एसोसिएशन की ओर से राजीव मलिक, अखिल भारतीय किसान सभा के सचिव बलवंत राय धनोरी,जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल के सहसंयोजक बलबीर सिंह, प्रैस प्रवक्ता सुरेश द्रविड़ भी उपस्थित थे। बैठक में संयोजक जयप्रकाश शास्त्री ने चल रहे आंदोलन की विस्तार से जानकारी दी तथा प्रैस प्रवक्ता सुरेश द्रविड़ ने कानूनी तौर पर चल रहे केस के बारे में जानकारी दी। इसके पश्चात बैठक में चल रहे आंदोलन की समीक्षा की गई तथा समीक्षा उपरांत लगातार आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया गया।
3 से 5 बजे तक कैथल स्थित भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन
23 सितंबर को होने वाला प्रदर्शन फिलहाल रद्द कर दिया गया है । अब इसके स्थान पर 28 सितंबर को दोपहर बाद 3 से 5 बजे तक कैथल स्थित भाजपा कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। सभी संगठनों के प्रतिनिधियों ने विश्वास दिलाया कि 28 सितंबर के प्रदर्शन में बढ़ चढ़ कर भाग लेंगे। सभी संगठनों के साथियों ने यह भी कहा कि यह मुद्दा केवल सुरेश द्रविड़ का मसला नहीं है बल्कि यह हम सबके मान सम्मान और स्वाभिमान का मसला है। मान सम्मान की यह जंग हम जीतकर ही रहेंगे । जन शिक्षा अधिकार मंच कैथल द्वारा जारी धरना आज 360 वें दिन भी जारी रहा।
ये रहे मौजूद
धरने की अध्यक्षता सतबीर प्यौदा ने की। उन्होंने कहा कि जब तक सुरेश द्रविड़ पर दर्ज एफआईआर रद्द नहीं होती,तब तक यह धरना जारी रहेगा। धरने पर आज सुखपाल खुराना, वीरभान हाबड़ी, मामचंद खेड़ी सिम्बल, बलवंत रेतवाल, कलीराम प्यौदा, रामदिया कसान,हजूर सिंह सौंगरी, मियां सिंह, मंगता पाई, राजेश कुमार, सुभाष चंद्र आदि भी उपस्थित थे।