Jan Sewa Dal Panipat : जन सेवा दल द्वारा मासिक राशन एवं जर्सी-कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया 

0
204
Jan Sewa Dal Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Jan Sewa Dal Panipat,पानीपत : देव लोक वासी स्वामी श्री विशुद्धानन्द महाराज के प्रेरणा से जनसेवा दल द्वारा रविवार को पौष मास में 350 साधन हीन जरूरतमंद को आटा, जर्सियां, कंबल आदि बाटें गए। समारोह में श्री राधे राधे महाराज ब्रह्मर्षि राजेंद्र रतन व समाजसेवी युधिष्ठिर शर्मा ने जन सेवा दल की परोपकारी सेवाओं की सराहना की। पूज्य श्री राधे राधे महाराज ने पौष मास में दान सेवा की महिमा पर प्रकाश डाला कि वस्त्र दानी को स्वर्ग का सुख प्राप्त होता है। राजेंद्र रतन व ब्रह्मर्षि ने निरंतर भगवान की चाहना करने वाला मोह माया से मुक्त होता है। युधिष्ठिर शर्मा ने अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में 22 जनवरी श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राम ज्योति जलाने के साथ 5 दीपक जलाकर घर के मुख्य द्वार पर रख कर स्वागत कर घरों व प्रतिष्ठानों को लाइट से सजाने का राम भक्तों से आह्वान किया। पूरे नगर में दीपावली मनाने की अपील की। महासचिव चमन गुलाटी ने प्रधान किशन मनचन्दा व जनसेवा दल के सभी सदस्यों द्वारा सभी मुख्य अतिथियों को सरोपा भेंट कर स्वागत किया गया। आज अतिथियों में लायंस क्लब ग्रेटर पानीपत सतीश गोयल, मदन डुडेजा, विनय गर्ग, राजेन्द्र जैन, विनय शिगला, कृष्ण रेवड़ी, हरीश खुराना, दयानंद खुंगर, शशि भूषण, सुभाष एलावादी, प्रधान किशन मन्चन्दा, शामलाल खुंगर, अशोक मिगलानी, मदन आजाद सहित सभी सदस्य उपस्थित रहे। चमन गुलाटी ने कहा क जनसेवा दल व आशियाना के माध्यम से सनातन संस्कारों के अनुरुप सभी जरूरतमंदों को राशन, जर्सियां, कम्बल निरन्तर वितरित कर सेवा कार्य रहा है।