Aaj Samaj (आज समाज),Jan Seva Dal Panipat,पानीपत : जाटल रोड खटीक बस्ती रहने वाले रामदास ने अपने इलाज के लिए दर-दर की ठोकरे खाई, जबकि उसका आयुष्मान कार्ड भी था। रोहतक, दिल्ली, चंडीगढ़ सरकारी और प्राइवेट प्रेम हॉस्पिटल दिखाने के बाद कहीं भी उसका इलाज नहीं हो पाया। आखिर हार कर जनसेवा दल के पास आ गया। उनके दोनों पांव में गैंग्रीन था। कोई भी डॉक्टर उसका इलाज करने के लिए तैयार नहीं हुआ। आखिरकार जन सेवा दल ने गरीब परिवार समिति के प्रधान श्याम लाल और मेयर अवनीत से जब बात की। दोनों ने तुरंत ही कहा जहां भी इसका इलाज होता हो आप करें, पैसों की चिंता ना करें। आप उसका इलाज शुरू करवाएं, जब जनसेवा दल के ऊपर गरीब परिवार समिति ने हाथ रखा तो तुरंत इसे शोभित हॉस्पिटल में ले जाया गया। जहां पर रामदास के सभी टेस्ट किए गए। रामदास के परिवार की सहमति से उनके दोनों पांव काट दिए गए, क्योंकि गैंग्रीन इतना बढ़ चुका था, अगर थोड़ी सी देर हो जाती तो उनका जीना मुश्किल था। अब रामदास के चेहरे पर मुस्कुराहट है। गरीब परिवार समिति ने 50000 का चेक डॉक्टर को दिया। प्रधान श्याम लाल गर्ग, मेयर अवनीत कौर, वीरेंद्र सोनी और सरदार भूपेंद्र सिंह का जन सेवा दल की टीम ने आभार व्यक्त किया और शोभित हॉस्पिटल की पूरी टीम का धन्यवाद किया।
- Big Road Accident In UP: कासगंज में तालाब में गिरी ट्रैक्टर-ट्रॉली, 15 से ज्यादा श्रद्धालुओं की मौत
- Kashmiri Activist Yana Mir: मैं मलाला नहीं हूं, मैं भारत में आजाद हूं, सुरक्षित हूं, मुझे कभी अपने देश से भागना नहीं पड़ेगा
- Kisan Andolan Day 12: संयुक्त किसान मोर्चा ने 29 तक टाला ‘दिल्ली चलो मार्च’, पुलिस से झड़पें