Jan Seva Dal Panipat : हर समस्या का हल जन सेवा दल : विधायक प्रमोद विज‌

0
330
Jan Seva Dal Panipat
Jan Seva Dal Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Jan Seva Dal Panipat, पानीपत : जन सेवा दल ने शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें मुरथल से आए स्वामी दयानंद सरस्वती महाराज ने पहले सत्संग किया। उसके उपरांत मुख्य अतिथि शहरी विधायक प्रमोद विज‌ और विशिष्ट अतिथि प्रेम सचदेवा ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। शिविर में 30 यूनिट ब्लड इकट्ठा हुआ। सचिव चमन गुलाटी ने कहा कि रक्तदान एक महादान है। रक्त किसी फैक्ट्री में नहीं बनता। जब हम लोग खुद जागृत होकर ब्लड डोनेट करते हैं तभी लोगों को ब्लड मिल पाएगा। प्रधान किशन मनचंदा ने कहा कि रक्तदान करने से शरीर में कोई कमी नहीं आती, बल्कि यह 24 घंटे में पूरा हो जाता है। रक्त देने से हमें यह भी मालूम हो जाता है कि हमारे रक्त में कोई कमी तो नहीं है, रक्त देने वाला को कभी हार्ड अटैक नहीं आता। इसलिए आप समय-समय पर रक्तदान जरूर करें।

जन सेवा दल की सेवा सबसे अलग सेवा

सनातन धर्म से आए समाजसेवी मदन डूडेजा कहा कि रक्तदान एक महादान है। गोपाल किशन सेठी ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे ऊंची सेवा है। सनातन धर्म के प्रधान कृष्ण रेवड़ी ने कहा जन सेवा दल की सेवा सबसे अलग सेवा है। समाजसेवी युद्धवीरने बताया कि उनका 114वां मेरा रक्तदान था। सनातन धर्म से वेद प्रकाश शर्मा ने कहा कि यह बहुत अच्छी बात है जन सेवा दल हमेशा सेवा कार्यों में जुटा रहता है और सभी सदस्य अगली सेवा जो बाढ़ पीड़ितों के लिए है करेंगे।  इसमें प्रधान किशन मनचंदा, राजकुमार मनोचा, चमन गुलाटी, कपिल ग्रोवर, कमल गुलाटी, अशोक कपूर, कपिल मल्होत्रा, अशोक अरोड़ा, यश बांगा, ओम प्रकाश, राजू कथूरिया, श्यामलाल खूंगर जन सेवा दल की पूरी टीम मौजूद रही।