Jan Seva Dal Panipat : जन सेवा दल ने 300 परिवारों को दिया राशन

0
305
Jan Seva Dal Panipat
Jan Seva Dal Panipat
Aaj Samaj (आज समाज),Jan Seva Dal Panipat,पानीपत : देवलोक वाशी स्वामी विशुद्धानंद की प्रेरणा से जन सेवा दल द्वारा पितृ पक्ष में मासिक राशन वितरण का आयोजन हुआ। समारोह में कृपाल आश्रम से आए राजेंद्र रतन ने संत राजेंद्र सिंह महाराज की तालीम से अवगत कराया। सत्संग में बताया कि भजन और भोजन में ओ की मात्रा का फर्क होता है। भोजन का मतलब लिमिटेड होता है और भजन आप अनलिमिटेड जितना मर्जी करेंगे। उसमें आपको बहुत फायदा मिलेगा। अगर आप भजन करेंगे, परमात्मा को पाएंगे। अगर आज आप लेने वाले हैं तो कल आप देने वाले बन जाएंगे। ब्रह्म ऋषि गोसाई ने सभी को प्रभु नाम का सिमरन करवाया। समाजसेवी युधिष्ठिर शर्मा ने अपने विचार व्यक्त किए व मानव सेवा को ईश्वर सेवा की संज्ञा दी।

भोजन जहां शरीर के लिए जरूरी है, वहीं भजन मन के लिए

सभी ने भजन की भावना पर विशेष महत्व दिया। भोजन जहां शरीर के लिए जरूरी है, वहीं भजन सत्संग हरि शमण से मन प्रफुल्लित होती है। 300 परिवारों को राशन वितरण के बाद लंगर प्रसाद की वितरित किया गया। समाजसेवी मदन डूडेजा मुख्य अतिथि वह समालखा से पधारे मंगतराम अरोड़ा मौजूदगी वह सरदार इकबाल सिंह इनके द्वारा राशन बांटा गया सभी मेहमानों का जनसेवा दल के सचिव चमन गुलाटी ने सभी का मान सम्मान किया और कहा कि पितृपक्ष के अब यह दिन है, इन दिनों में किया गया दान पितरों को जाता है। आप गौशाला में जाएं वहां पर गाय की सेवा करें। समाज के लिए जन सेवा दल की पूरी टीम सेवा के लिए तैयार है। इस सेवा में प्रधान कृष्ण मनचंदा, चमन गुलाटी, राजू मनोचा, कमल गुलाटी, पंकज, गोल्डी, अशोक अरोड़ा, यश बागा, अशोक कपूर, राजू कथूरिया, ओमप्रकाश, राजपाल, सुभाष ग्रोवर सभी सेवा के लिए उपस्थित रहे।