Jan Seva Dal ने बांटा राशन 225 परिवारों को

0
239
Jan Seva Dal
Jan Seva Dal
Aaj Samaj (आज समाज), Jan Seva Dal, पानीपत : रविवार को श्री सदगुरुदेव स्वामी विशुद्धानंद महाराज की सद्प्रेरणा से पिछले 40 वर्षों से समाज में विभिन्न प्रकल्पों का संचालन करते हुए जन सेवा दल संस्थान द्वारा मासिक राशन वितरण एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस आयोजन में पूज्य संत सुरेंद्र शाह महाराज ने अपने मुखारविंद से आशीर्वाद देते हुए कहा कि प्रभु भक्ति का एक सूत्र ये भी है की ईश्वर की बनाई हुई सृष्टि में अभाव से ग्रस्त मानव मात्र की सेवा ही वास्तविक नारायण सेवा है इस कार्य में जन सेवा दल लगा हुआ है। हम प्रभु चरणों में निवेदन करते है की आप की सेवा के सभी प्रकल्प अविरल धारा की तरह प्रवाहित होते रहे।

हरपाल ढांडा ने जन सेवा दल के कार्यो की ह्रदय से सराहना की

इस कार्यक्रम में भागीदारी निभाते हुए पानीपत ग्रामीण के विधायक महिपाल ढांडा के बड़े भ्राता हरपाल ढांडा, भाजपा हरियाणा में ग्रंथालय एवं ई ग्रंथालय विभाग के प्रदेश प्रमुख पंडित देवेंद्र दत्ता एवं सुप्रसिद्ध समाजसेवी मदन डुडेजा की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में हरपाल ढांडा ने जन सेवा दल के कार्यो की ह्रदय से सराहना की एवं जन सेवा दल के सभी बंधुओ को समाज के कल्याण के लिए सदैव सहयोग हेतु अपने पूर्ण समर्पण के लिए आश्वस्त किया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रमुख देवेंद्र दत्ता ने कहा जन सेवा दल पिछले 4 दशकों से भी अधिक समय से निरंतर सेवा में लगा हुआ है। रक्तदान कैम्प, नेत्रदान, राशन वितरण, चिकित्सा कैम्प, निशुल्क दवाई व्वयस्था, लावारिस शवो की अंत्येष्ठि, एवं असहाय, बीमार, लाचार, मंदबुद्धि एवं विकलांग लोगों को आश्रयस्थल में रखना और उनकी देखभाल करना ये सभी कार्य समाज को प्रेरणा प्रदान करते है।

मानव सेवा ही सबसे उत्तम सेवा

उन्होंने इस आयोजन में आमंत्रित करने एवं बड़े भाव से अभिनंदन करने हेतु संस्था के अध्यक्ष चमन लाल गुलाटी जी एवं सभी सदस्यों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया। सचिव चमन गुलाटी का कहना है मानव सेवा ही सबसे उत्तम सेवा है। प्रधान किशन मनचंदा ने आए हुए सभी अतिथियों का सम्मान किया। इस सेवा के कार्य में जन सेवा दल से प्रधान किशन मनचंदा, राजकुमार मनोचा, चमन गुलाटी, अशोक कपूर, कमल गुलाटी, श्याम लाल, यश बांगा, राजू कथूरिया, सुभाष, ओम प्रकाश, नरेन कपूर, फौजी चाचा जन सेवा दल के सभी कार्यकर्ताओं ने मिलजुल कर सेवा की।