- आयुष्मान ने गरीबों को इलाज के बिल की चिंता से मुक्त किया : रामबिलास शर्मा
Aaj Samaj (आज समाज), Jan Samvad Sankalp Yatra, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा आज गांव पथरवा व जवाहर नगर पहुंची। इस मौके पर विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं के लिए पंजीकृत किया। गांव पथरवा व जवाहर नगर में पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की व नागरिकों को विकसित भारत की शपथ दिलाई।
पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने विभागों द्वारा लगाई गई स्टालों का जायजा लिया व योजनाओं के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने केंद्र व प्रदेश सरकार की अंत्योदय की भावना से क्रियान्वित योजनाओं की सराहना करते हुए आमजन को सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने अपने लगभग साढ़े 9 साल के कार्यकाल में समाज के अंतिम व्यक्ति को सरकारी सेवाएं प्रदान करने की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए समाज की मुख्यधारा से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि अगले 25 वर्षों के दौरान हम सबको मिलकर इस देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करना है। इसी उद्देश्य से सरकार हर गांव व हर व्यक्ति तक पहुंच कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ जोड़ा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बना आयुष्मान कार्ड देखने में बहुत छोटा है लेकिन यह आयुष्मान कार्ड 5 लाख रुपए तक का इलाज फ्री करवाता है। इस मौके पर तीन नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाकर दिए।
आयुष विभाग द्वारा योग का प्रशिक्षण करवाया गया व 250 लोगों की स्वास्थ्य जांच कर दवाइयां दी गई। इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी बीपी शुगर इत्यादि जांच की गई व दवाइयां दी गई।
समाज कल्याण विभाग से सहायक हनुमान ने गांव पथरवा व जवाहर नगर में चार वृद्धावस्था पेंशन बनाई।
जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग से एसडीओ जीया राम ने हर घर जल पहुंचाने पर गांव पथरवा व जवाहर नगर के सरपंच प्रतिनिधियों को अभिनंदन पत्र दिया।
14 महीने पाकिस्तान की जेल में रहे गुलाब सिंह को किया सम्मानित
जवाहर नगर गांव में पूर्व शिक्षा मंत्री प्रोफेसर रामबिलास शर्मा ने 1971 की लड़ाई में 14 महीने पाकिस्तान की जेल में रहे गुलाब सिंह पुत्र सरदार सिंह को लोई ओढ़ाकर सम्मानित किया। सबसे बुजुर्ग पुरुष कन्हीराम लगभग 90 वर्ष को लोई ओढ़ाकर सम्मानित किया। जवाहर नगर गांव के शहीद उमराव सिंह, पहलाद सिंह, राजेंद्र सिंह, जय नारायण सिंह व पतराम सिंह के परिजनों को स्याल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
इसी प्रकार गांव पथरवा में सबसे बुजुर्ग पुरुष सोहनलाल लगभग 90 वर्ष को लोई ओढ़ाकर सम्मानित किया। गांव के शहीद हनुमान सिंह आर्य एशियाड विजेता के परिजनों को स्याल ओढ़ाकर सम्मानित किया। स्वतंत्रता सेनानी पहलाद सिंह के परिजनों को स्याल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सेना मेडल से पुरस्कृत मास्टर धर्मचंद को लोई ओढ़ाकर सम्मानित किया। गांव के स्कूल के टॉपर निशु, पायल, मोनिका, उषा, जाया, डिंपल, गरिमा, नवीन व पावनी को सम्मानित किया।
महिला एवं बाल विकास विभाग से सुपरवाइजर दर्शन देवी की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के तहत प्रियंका, वर्षा, मंजूबाला, बीना व मुस्कान की गोद भराई की रस्म करवाई। स्नेहा का पोषण अभियान के तहत 6 माह पूर्ण करने पर अन्नप्राशन करवाया गया। दीक्षा का जन्मदिन मनाया गया।
इस यात्रा के दौरान नागरिकों ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल में हेल्थ चेकअप, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, चिरायु कार्ड, परिवार पहचान पत्र तथा प्रॉपर्टी आईडी बनवाने या त्रुटियां ठीक करवाने का लाभ उठाया।
इस मौके पर जिला परिषद सदस्य वच्चनाई नाथ,पंचायत समिति चेयरमैन प्रतिनिधि अनिल कुमार, पथरवा सरपंच प्रतिनिधि प्रियमोहन, जवाहर नगर सरपंच प्रतिनिधि अनिल कुमार, मुन्ना शेखावत, दीवान शेखावत, एसएमओ डॉ. मनीष यादव, एसईपीओ प्रवीन कुमार, आयुष विभाग से डॉक्टर रमेश भालोठिया, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग से ध्यान सिंह, समाज कल्याण विभाग से सहायक हनुमान, कल्याण विभाग से सत्येंद्र बलाना, श्रम विभाग से सुरेंद्र लांबा, ग्राम सचिव राजेश व सुमेर सिंह, डीईओ रणबीर सिंह, लिपिक प्रीतम के अलावा अन्य अधिकारी व गांव के नागरिक मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Rashtra Ratna Award : राष्ट्र रत्न अवार्ड समारोह का आयोजन करेगा एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया
यह भी पढ़ें : NIRF Ranking Framework 2024 : एनआईआरएफ रैंकिंग 2024 के लिए हकेवि ने किया आवेदन