Jan Samvad Sankalp Yatra: सरकार का मुख्य उद्देश्य आमजन का आर्थिक उत्थान करना है: मंत्री ओम प्रकाश यादव

0
165
प्रदर्शनी का अवलोकन करते मंत्री ओम प्रकाश यादव।
प्रदर्शनी का अवलोकन करते मंत्री ओम प्रकाश यादव।
  • विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा-
  • विकसित भारत यात्रा का मकसद देश व प्रदेश की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचना है : सांसद धर्मबीर सिंह

Aaj Samaj (आज समाज), Jan Samvad Sankalp Yatra, नीरज कौशिक, नारनौल, महेंद्रगढ़:
विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा बुधवार को सतनाली खंड के गांव डालनवास व गादड़वास, अटेली खंड के अटेली व सैदपुर, निजामपुर खंड के बखरिजा व रोपड़ सराय, सिहमा खंड के सलूनी, नूनी कला व शहरपुर व नगर पालिका कनीना में पहुंची। इस मौके पर नागरिकों को विकसित भारत की शपथ दिलाई।

गांव सलूनी, नूनी कला व शहरपुर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव, डालनवास व गादड़वास में भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। वहीं अटेली व सैदपुर में समाज कल्याण विभाग बोर्ड के सदस्य सुरेश शर्मा, नगर पालिका कनीना में बीजेपी जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। बखरिजा में सरपंच मनोज व रोपड़ सराय में सरपंच सुमन ने विकसित भारत की शपथ दिलाई।

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का मुख्य उद्देश्य आमजन का आर्थिक उत्थान करना है। इस यात्रा के माध्यम से लोगों को घर द्वार पर ही सरकार की योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में मौजूदा प्रदेश सरकार ने अंत्योदय के मूल मंत्र के साथ विभिन्न प्रकार की सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे वास्तविक हकदार तक पहुंचाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ जरूरतमंद नागरिकों पहुंचाने के लिए सरकार ने परिवार पहचान पत्र को क्रियान्वयन का सशक्त माध्यम बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों को सरल व सुगम माध्यम से सरकारी सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से शुरू की गई परिवार पहचान पत्र योजना का असर अब धरातल पर पर दिखाई देने लगा है।

सांसद धर्मबीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि विकसित भारत यात्रा का मकसद देश व प्रदेश की योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचना है। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है। केंद्र व प्रदेश की सरकार द्वारा आयुष्मान व चिरायु योजना के द्वारा गरीब से गरीब लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है।

आज इन गांवों में जाएगी विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा

आत्मनिर्भर व विकसित‘ राष्ट्र बनाने के संकल्प को लेकर चल रही विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा 11 जनवरी को सतनाली खंड के गांव बारडा व डिगरोता, अटेली खंड के नांगल व पृथ्वीपुरा निजामपुर खंड के नियाजअलीपुर व इस्लामपुरा, सिहमा खंड के सलूनी, खासपुर व खामपुरा गांव में जाएगी। जिला प्रशासन ने इन गांव में सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली हैं ताकि लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजना व सेवाएं लेने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

यह भी पढ़ें  : BJP leader Engineer Manish Rao : 303 दिनों से चल रहा है ग्रामीणों का धरना

यह भी पढ़ें  : Drug De-Addiction Center : न्यायाधीशों ने किया बाल भवन में चल रही गतिविधियों व प्रोजेक्ट का निरीक्षण

Connect With Us: Twitter Facebook