Jan Samvad Sankalp Yatra : यात्रा का मुख्य मकसद आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ देना है : सीताराम यादव

0
198
उज्ज्वला योजना के तहत पात्र नागरिकों को एलपीजी गैस कनेक्शन देते दयाराम यादव।
उज्ज्वला योजना के तहत पात्र नागरिकों को एलपीजी गैस कनेक्शन देते दयाराम यादव।
  • विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा-

Aaj Samaj (आज समाज), Jan Samvad Sankalp Yatra, नीरज कौशिक, नारनौल, महेंद्रगढ़:
विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा शनिवार को महेंद्रगढ़ खंड के गांव जोनावास, सतनाली खंड के गांव सोहला, अटेली खंड के बजाड़ व गणियार, नांगल चौधरी खंड के गांव बामनवास खेता व कालबा तथा निजामपुर खंड के गंगुताना व गोलवा गांव में पहुंची। इस मौके पर नागरिकों को विकसित भारत की शपथ दिलाई।

गांव बजाड़ व गणियार में अटेली विधायक सीताराम यादव, बामनवास खेता, कालबा व गोलवा में बीजेपी जिला अध्यक्ष दयाराम यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। वहीं जोनावास में जिला परिषद सदस्य देवेंद्र यादव, गंगुताना में पंचायत समिति चेयरमैन विनोद कुमार ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। सोहला में नायब तहसीलदार दयाचंद ने विकसित भारत की शपथ दिलाई।

अटेली विधायक सीताराम यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि इस यात्रा का मुख्य मकसद आमजन को सरकार की योजनाओं से अवगत करवा कर उनको इन योजनाओं का लाभ देना है। यह यात्रा प्रदेश के लाखों पात्र नागरिकों को योजनाओं के साथ जोड़ने का कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में लाने के लिए हर व्यक्ति को विकसित राष्ट्र की सोच के साथ आगे बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करते हुए पारदर्शी शासन दिया है। संकल्प यात्रा के दौरान पात्र नागरिकों को मुफ्त में गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं लेकिन जो लाभार्थी अभी तक छूट गए हैं, उनके आवेदन भी मौके पर ही करवाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज गणियार में 6 लाभार्थियों को व बजाड़ में 5 लाभार्थियों को गैस कनेक्शन दिए तथा गणियार में मौके पर ही 6 लाभार्थियों की पेंशन बनाई।

बीजेपी जिला अध्यक्ष दयाराम यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि गरीब नागरिकों को इलाज के खर्च की चिंता से मुक्त करते हुए सरकार ने आयुष्मान चिरायु हरियाणा योजना लागू करके बहुत बड़ी राहत दी है। इसी प्रकार किसानों के लिए फसल बीमा योजना तथा किसान सम्मान निधि योजना लागू करके उनका आर्थिक उत्थान किया है।

इस अवसर पर गणियार में बीडीपीओ चंदन जोशी, पंचायत समिति चेयरमैन राजेंद्र प्रसाद, जिला अध्यक्ष एससी मोर्चा कर्मवीर खींची, पंचायत समिति मेंबर सुनीता देवी, महामंत्री मुकेश यादव मौजूद थे।

सोमवार को इन गांवों में जाएगी विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा

आत्मनिर्भर व विकसित‘ राष्ट्र बनाने के संकल्प को लेकर चल रही विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा 8 जनवरी को सतनाली खंड के गांव ढाढोत व माधौगढ़, अटेली खंड के चंदपुरा व धनौंदा, नांगल चौधरी खंड के गांव भुंगारका, निजामपुर खंड के रावता की ढाणी व बायल तथा सिहमा खंड के आजमनगर गांव में जाएगी। जिला प्रशासन ने इन गांव में सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली हैं ताकि लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजना व सेवाएं लेने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

यह भी पढ़ें  : Mission Karmayogi Program : मिशन कर्मयोगी कार्यक्रम के तहत 10 बैचों में 300 सरकारी कर्मचारियों को दिया जाएगा प्रशिक्षण : डी एस यादव

यह भी पढ़ें  : Red Cross Committee : दिव्यांगजन सहायक उपकरण व बैटरी चालित तिपहिया साईकिल वितरण समारोह आयोजित

Connect With Us: Twitter Facebook