• विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा-
  • हम सबको मिलकर देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करना है : अटेली विधायक सीताराम यादव
  • मनोहर-मोदी की सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए लोगों को योजनाओं का लाभ देने का कार्य कर रही : रामबिलास शर्मा

Aaj Samaj (आज समाज), Jan Samvad Sankalp Yatra, नीरज कौशिक, नारनौल, महेंद्रगढ़ :
विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा शुक्रवार को नारनौल खंड के गांव टहला व मुकुंदपुरा, नांगल चौधरी खंड के गांव बनिहाड़ी व नांगल नूनिया, कनीना खंड के गांव रामबास व पड़तल तथा महेंद्रगढ़ खंड के पल्ह व पाल गांव में पहुंची। इस मौके पर नागरिकों को विकसित भारत की शपथ दिलाई।

गांव टहला, मुकुंदपुरा, बनिहाड़ी व नांगल नूनिया में नांगल चौधरी विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। वहीं रामबास व पड़तल में अटेली विधायक सीताराम यादव तथा पाल में पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। पल्ह में मंतीदेवी सरपंच ने विकसित भारत की शपथ दिलाई।

विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि हर एक व्यक्ति सरकार की योजनाओं से लाभान्वित हो इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार यह यात्रा चलाई हुई है।

उन्होंने कहा कि कुछ लोग कार्यालय में न जाने के कारण सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। इसलिए सरकार अब घर द्वार पर ही लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ दे रही है। उन्होंने कहा कि आयुष्मान भारत, चिरायु कार्ड, जन-धन खाता, हर घर नल से जल, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत जैसी अनेक योजनाएं हैं जिन्हें इस यात्रा के जरिए जनता के समक्ष रखा जा रहा है। साथ ही विभिन्न विभाग योजनाओं के लिए पंजीकरण भी करवा रहे हैं।

अटेली विधायक सीताराम यादव ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार ने अपने लगभग साढ़े 9 साल के कार्यकाल में समाज के अंतिम व्यक्ति को सरकारी सेवाएं प्रदान करने की दिशा में ठोस कदम उठाते हुए समाज की मुख्यधारा से जोड़ा है। उन्होंने कहा कि अगले 25 वर्षों के दौरान हम सबको मिलकर इस देश को विकसित राष्ट्र की श्रेणी में खड़ा करना है। इसी उद्देश्य से सरकार हर गांव व हर व्यक्ति तक पहुंच कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ जोड़ा जा रहा है। साथ ही उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार की अंत्योदय की भावना से क्रियान्वित योजनाओं की सराहना करते हुए आमजन को सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि मनोहर-मोदी की डबल इंजन की सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए आखिरी व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ देने का कार्य कर रही है। यह यात्रा प्रदेश के लाखों पात्र नागरिकों को योजनाओं के साथ जोड़ने का कार्य करेगी। हरियाणा सरकार ने परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ देने का कार्य किया है। अब गरीब नागरिकों को दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती बल्कि उनके घर द्वार पर ही कार्य हो रहे हैं।

आज इन गांवों में जाएगी विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा

आत्मनिर्भर व विकसित‘ राष्ट्र बनाने के संकल्प को लेकर चल रही विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा 30 दिसंबर को महेंद्रगढ़ खंड के गांव लावण व मालड़ाबास, कनीना खंड के गांव रसूलपुर तथा अटेली खंड के खैरानी गांव में जाएगी। जिला प्रशासन ने इन गांव में सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली हैं ताकि लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजना व सेवाएं लेने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

यह भी पढ़ें  : Haryana Central University : हकेवि में संकाय संवर्धन कार्यक्रम का हुआ समापन