• विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा-
  • केंद्र व राज्य सरकार पिछले 9 वर्षों से समाज के प्रत्येक वर्ग का उत्थान कर रही : डॉ. अभय सिंह यादव
  • व्यवस्था परिवर्तन से हुआ हर नागरिक को फायदा : डॉ. अभय सिंह यादव

Aaj Samaj (आज समाज), Jan Samvad Sankalp Yatra , नीरज कौशिक, नारनौल, महेंद्रगढ़:
नांगल चौधरी विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार पिछले 9 वर्षों से समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए लगी हुई है। विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा भी इसी जन भलाई का एक हिस्सा है। इसके माध्यम से जिला प्रशासन प्रत्येक लाभार्थी तक उनके घर द्वार पर पहुंचकर सेवाएं देने में लगा हुआ है। श्री यादव आज गांव में विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा में संबोधित कर रहे थे।

विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा बुधवार को नारनौल खंड के गांव कांवी व खानपुर, नांगल चौधरी खंड के गांव दोस्तपुर व सैदलीपुर, कनीना खंड के गांव खैराना व कोका तथा महेंद्रगढ़ खंड के नानगवास व नांगल सिरोही गांव में पहुंची। गांव दोस्तपुर व सैदलीपुर में नांगल चौधरी विधायक डॉ. अभय सिंह यादव, कांवी व खानपुर में भाजपा जिला अध्यक्ष दयाराम यादव ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। वहीं खैराना में पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव व कोका में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अजीत कलवाड़ी तथा महेंद्रगढ़ खंड के नानगवास में पूर्व शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा के भतीजे नवीन शर्मा व नांगल सिरोही में जिला पार्षद देवेंद्र ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की।

इन सभी स्थानों पर नागरिकों ने वर्चुअल माध्यम के जरिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन को सुना।

विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने कहा कि सरकार ने अब ऐसी व्यवस्था बनाई है कि गरीब लोगों को दफ्तरों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ती। भविष्य में इसके और भी अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर देश को वर्ष 2047 तक विकसित देशों की श्रेणी में लाकर खड़ा करना है। उन्होंने कहा कि सरकार ने जो व्यवस्था परिवर्तन किया है उसे हर नागरिक को फायदा हुआ है।

इस मौके पर नांगल चौधरी विधायक डॉ. अभय सिंह यादव ने गांव सैदलीपुर में लोगों द्वारा की राशन की शिकायत पर खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भविष्य में गांव के लोगों को गांव में ही राशन उपलब्ध करवाएं।

यात्रा गरीबों को योजनाओं का लाभ देने की मोदी व मनोहर सरकार की ओर से गारंटी : दयाराम यादव

विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के दौरान गांव कांवी में नागरिकों को संबोधित करते हुए बीजेपी जिला अध्यक्ष दयाराम यादव ने कहा कि यह संकल्प यात्रा देश के गरीब लोगों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने की मोदी व मनोहर सरकार की ओर से गारंटी है। यात्रा के दौरान भारी संख्या में नागरिक जन कल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले गरीबी कम करने की केवल बातें होती थी अब केंद्र व राज्य सरकार लगातार गरीबों के आर्थिक उत्थान में लगी हुई है।

समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है : संतोष यादव

पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने गांव खैराना में संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से व्यवस्था परिवर्तन का दौर चला है। उसी का परिणाम है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को भी लाभ देने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा एक मील का पत्थर साबित होगी।

आज इन गांवों में जाएगी विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा

आत्मनिर्भर व विकसित‘ राष्ट्र बनाने के संकल्प को लेकर चल रही विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा 28 दिसंबर को नारनौल खंड के गांव कारोता व नांगल शालू, नांगल चौधरी खंड के गांव शहबाजपुर व दताल, कनीना खंड के गांव मौड़ी व मानपुरा तथा महेंद्रगढ़ खंड के निहालावास व गडानिया गांव में जाएगी। जिला प्रशासन ने इन गांव में सभी प्रकार की तैयारी पूरी कर ली हैं ताकि लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजना व सेवाएं लेने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो।

यह भी पढ़ें  : Shrimad Bhagwat Mahendragarh : राम जी से सीखिए मर्यादा और संस्कार :- दास मोहित कौशिक