- पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने नागरिकों को दिलाई विकसित भारत की शपथ
Aaj Samaj (आज समाज),Jan Samvad Sankalp Yatra, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ : पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार अंत्योदय के सिद्धांत पर चलती है। सरकार द्वारा चलाई जा रही यह यात्रा गरीब लोगों के आर्थिक उत्थान के लिए चलाई गई है। श्री शर्मा आज गांव रिवासा में विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा को संबोधित कर रहे थे। गांव भगड़ाना में सीएमओ मुख्य अतिथि थे। भगडाना में सरपंच माया देवी ने शपथ दिलाई। इस मौके पर उन्होंने नागरिकों को विकसित भारत की शपथ भिलाई।
श्री शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई गई इस यात्रा से गांव के हर व्यक्ति तक सरकार की योजनाओं को पहुंचना भी सरकार का लक्ष्य है। इस यात्रा में विभागों द्वारा चलाई गई स्कीमो का गांव के नागरिक लाभ उठाएं।
इस यात्रा में विभिन्न विभागों ने अपनी स्टॉल लगाकर आमजन को योजनाओं का लाभ दिया।
सिविल सर्जन रमेश चंद्र आर्य ने बताया कि सरकार द्वारा आयुष्मान कार्ड की स्कीम चलाई जा रही है जिसमे जिस व्यक्ति की सालाना आय 1 लाख 80 हजार रुपए से कम है उस व्यक्ति को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज दिया जा रहा है।
आयुष विभाग से डॉक्टर इंदुबाला ने बताया कि गांव बगडाना में 75 नागरिकों ने ओपीडी व 42 ने योग किया इसी तरह गांव रिवासा में 78 नागरिकों ने ओपीडी व 35 ने योग किया।Nजिला समाज कल्याण विभाग से हनुमान सहायक ने बताया की आज गांव भगडाना में गांव के 5 नागरिकों व गांव रिवासा में 3 नागरीको की पेंशन बनाई।
पशुपालन एवं डेयरी विभाग की ओर से डॉ. मनोज ने बताया की गांव रिवासा में 5 नागरीको ने भेड़ बकरी पर लोन, 3 ने गो समर्थन एवं मुर्रा संघन विकास योजना का लाभ, 9 नागरीको ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाया।
गांव रिवासा में मुख्य अतिथि ने शिवानी सुपरवाइजर की अध्यक्षता में गांव की मोनिका की गोद भराई की रसम कर उसको आशीर्वाद दिया। गांव रिवासा में मुख्य अतिथि ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गांव की दो महिलाएं मोनिका, पूजा को गैस कनेक्शन दिए।
गांव भगडाना में मुख्य अतिथि रमेश चंद्र आर्य ने गांव के शहीद जगमाल, आनंद कुमार, नित्यानंद परिजनों को सम्मानित किया व गांव के स्कूल की टॉपर पायल छात्रा को भी सम्मानित किया इसी तरह गांव रिवासा में रामबिलास शर्मा ने गांव की सबसे बुजुर्ग पुरुष रामप्रताप व महिला सरदारी को सम्मानित किया। इसी तरह गांव के स्कूल के टॉपर बच्चे जतिन, अंकुश, अंशिका, नेहा, हर्ष, प्रियंका, तन्नू, सानिया को सम्मानित किया।
इस मौके पर प्रो. रेशमी त्यागी, प्रो. जतेश, डॉ. रजूल सिहाग, कृषि विज्ञान केंद्र से डॉ. रमेश, बीडीपीओ अनील कुमार, नागरिक संसाधन सूचना विभाग से मैनेजर रवि तंवर बसई, पंचायत विभाग से सहायक धर्मपाल, डीईओ नितिन कुमार, फोटोग्राफर सोनू के अलावा अन्य अधिकारी व गांव के नागरिक मौजूद थे।
यह भी पढ़ें : Department of Journalism and Mass Communication : गुणवत्तापूर्ण शोध के लिए कड़ी मेहनत करें शोधार्थी- प्रो. मनोज दयाल