Aaj Samaj (आज समाज), Jan Samvad Sankalp Yatra, नीरज कौशिक, कनीना, महेंद्रगढ़:
विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा आज गांव गागड़वास व बचीनी पहुंची। इस मौके पर विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर योजनाओं के लिए पंजीकृत किया।

कृषि विभाग से एसडीओ अजय कुमार यादव बतोर मुख्य अतिथि शिरकत की व गांव गागड़वास व बचीनी के नागरिकों को विकसित भारत की शपथ दिलाई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा संकल्प यात्रा अपने आप में एक अलग पहचान बना रही है जिससे अंतिम व्यक्ति को लाभ मिल रहा है। मेरी फसल मेरा ब्योरा, फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना, से किसानों को‌ लाभ‌ मिल रहा है।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 7 महिलाओं को गैस सिलेंडर वितरित किए गए। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दो महिलाओं की गोद भराई रस्म करवाई गई।

पशुपालन विभाग ने 22 लोगों को भेड़, बकरी, देसी गाय व भैंस का लोन देकर लाभान्वित किया।

स्वास्थ्य विभाग ने 294 लोगों का स्वास्थ्य चेक किया और निशुल्क दवाइयां दी

आयुष विभाग ने 112 लोगों को आयुर्वेदिक दवा देकर लाभान्वित किया।

इस अवसर पर एसईपीओ कृष्णपाल, गागड़वास के सरपंच अजय कुमार, बचीणी गांव की सरपंच संजिता देवी, हेड मास्टर बाबूलाल, मास्टर सभा चंद्र, डॉक्टर नेहा यादव, डॉक्टर नथूराम, सुपरवाइजर मंजू देवी, डॉक्टर दीपांशु व मत्स्य विभाग से सतीश के अलावा अन्य विभागों से अधिकारी व गांव से लोग मौजूद थे।