Jan Samvad Program : प्रधानमंत्री का वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य : सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह

0
126
जन संवाद कार्यक्रम में संबोधित करते सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह।
जन संवाद कार्यक्रम में संबोधित करते सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह।
  • आयुष्मान कार्ड योजना के तहत 5 लाख रूपए तक का मिल रहा मुफ्त इलाज : चौधरी धर्मवीर सिंह

Aaj Samaj (आज समाज),Jan Samvad Program, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
वर्ष 2047 तक देश को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी सोच के अनूरूप प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने लगभग साढ़े 9 साल में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन व अन्य सभी क्षेत्रों में अधिक से अधिक विकास करवाया है। यह बात महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा क्षेत्र के सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने आज अटेली विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जन संवाद कार्यक्रम में जन समूह को संबोधित करते हुए कही। इस मौके पर अटेली विधायक सीताराम यादव भी मौजूद थे।

सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने आज छापड़ा सलीमपुर, सराय बहादुर, सुरानी, भीलवाड़ा, ताजपुर, फतनी, तोबड़ा व कुंजपुरा में जन संवाद कार्यक्रम कर लोगों की समस्याएं सुनी व सरकार की योजनाओं का फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि हरियाणा ग्राम दर्शन पोर्टल के तहत गांव की फिरनी, शिव धाम, लाइब्रेरी, जिम व जोहड़ आदि कार्यों का प्रस्ताव पास कर पोर्टल पर अपलोड करें ताकि बिना देरी के कार्य हो सके।

उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने पीने के पानी के लिए 2024 तक हर घर में स्वच्छ पानी के लिए 70 लीटर तक पानी दिया जाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसमें अधिकतर गांवों व शहरों में इस कार्य को पूर्ण कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार अब देश के हर जिले में मेडिकल कॉलेज बनवा रही है। अब हर व्यक्ति को स्वास्थ्य संबंधी बेहतर सुविधाएं उसी के जिले में प्रदान की जा सकेंगी।

आयुष्मान भारत योजना का विस्तार करते हुए प्रदेश सरकार ने 3 लाख रुपए से कम सालाना आय वाले परिवारों को भी 15 सौ रुपए रजिस्ट्रेशन फीस के बाद 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करवाने की सुविधा दी है।

इस अवसर पर एसडीएम मनोज कुमार, बिजली विभाग से कार्यकारी अभियंता शिवराज, एसडीओ दीपक कुमार, नायब तहसीलदार हरिओम, बीडीपीओ नवदीप सिंह, सिंचाई विभाग से सचिन जैन व संदीप खैरवाल, पंचायती विभाग से एसडीओ नरेंद्र, जन स्वास्थ्य विभाग से एसडीओ अजय यादव, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य (ओबीसी) प्रदीप यादव, अटेली मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा, मनजीत के अलावा अन्य अधिकारी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : Maa Chhath Maiya’s Fast : मां छठ मैया के व्रत के अन्तिम दिन सोमवार को मनाया गया उत्सव

यह भी पढ़ें  : Karnal News : पति – पत्नी और वो के कारण टूट रही हैं शादियां उजड़ रहे हैं परिवार

Connect With Us: Twitter Facebook