• भारत विकसित संकल्प यात्रा जन संवाद-
  • केंद्र व राज्य सरकार अंतिम व्यक्ति के उदय का कर रही प्रयास : सीताराम यादव

Aaj Samaj (आज समाज), Jan Samvad, नीरज कौशिक, कनीना, महेंद्रगढ़: विकसित भारत जन संवाद संकल्प यात्रा के तहत आज गांव झाड़ली में अटेली के विधायक सीताराम यादव ने कहां कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार अंतिम व्यक्ति के उदय का प्रयास कर रही है। भारत को विकसित बनाने के लिए हर उस कार्य को अंजाम दिया जाएगा जिससे आम जन को लाभ मिले। इस मौके पर विधायक ने शपथ ग्रहण करवाई। इस अवसर पर गांव की सरपंच कला देवी प्रतिनिधि सुरेश कुमार फौजी समस्त ग्रामीण व अधिकारी कर्मचारी हाजिर रहे।।

वहीं इसी कार्यक्रम में ग्राम छीतरोली में पूर्व डिप्टी स्पीकर संतोष यादव ने शपथ ग्रहण करवाई व दो महिलाओं को गोद भराई रस्म अदा करते हुए आशीर्वाद दिया। एक बच्ची को अन्नप्राशन के दौरान खीर खिलाकर आशीर्वाद दिया। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 6 महिलाओं को गैस सिलेंडर भी वितरित किए।।

अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि भारत देश के प्रधानमंत्री का जो सपना है वह हम सब ने मिलकर साकार करना है। भारत देश को विकसित बनाना है।

इस अवसर पर एसडीएम सुरेंद्र सिंह, गांव के सरपंच बलवान सिंह आर्य, एसईपीओ कृष्णपाल सिंह, डॉक्टर नेहा यादव, डा. दीक्षांत, परिवार पहचान पत्र सोनू कुमार, समाज कल्याण विभाग से विनोद कुमार, खाद्य आपूर्ति विभाग से राजेश कुमार इंस्पेक्टर, सैनिक कल्याण बोर्ड से रोशन लाल, समेकित बाल विकास से अनीता सुपरवाइजर, सेक्टररी राज्यपाल के अलावा अन्य विभागों से अधिकारी, कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद थे।

यह भी पढ़ें  : PRTC Pensioners ने 70 साल पार कर चुके 28 वरिष्ठतम साथियों को किया सम्मानित।

यह भी पढ़ें  : Child Welfare Council : घर में जैसा परिवेश होता है उसी प्रकार के विचार एवं संस्कार बाल जीवन में प्रवर्तित होते हैं : विपिन शर्मा

Connect With Us: Twitter Facebook