यमुनानगर : तपोभूमि बिलासपुर में 26 को जन अदालत लगेगी : सुभाष गुर्जर

0
314
प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
भाजपा सरकार द्वारा किसानों व मजदूरों पर हो रहे अन्याय के विरोध में तपोभूमि बिलासपुर में 26 अगस्त को जन अदालत लगेगी। इसकी अध्यक्षता भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत द्वारा की जाएगी। भाकियू मान गु्रप के जिलाध्यक्ष सुभाष गुर्जर ने इसके लिए ग्रामीणों को न्यौता देते हुए उक्त बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार किसान व मजदूर की इज्जत और अधिकार को तानाशाही रवैया से कूचलना चाह रही है। किसान व मजदूर एकजुट  होकर बिलासपुर की जन अदालत में इसका जवाब देंगे।  किसान को एमएसपी न मिलने से उत्पादन और फसल के रेट के अंतर की तुलना करने पर खेती किसानों के लिए घाटे का सौदा बन गई है। लेकिन सरकार किसानों को उचित दाम देने की बजाए खेती को ही बड़ी कंपनियों को बेचना चाह रही है। यही हाल मजदूरों के साथ भी हो रहा है।  सुभाष गुर्जर ने गांव पांडों, शामपुर, कनीपला, तुंबी, सरावां, सरावीं, फाजलपुर व सभापुरमें जनसंपर्क किया। इस मौके पर करणवीर सलेमपुर, सतपाल बर्डपुर, सुभाष शर्मा, सतपाल मानकपुर, जगतार सिंह जग्गी, जनक पांडों, मोहन लाल मुंडाखेड़ा, दिलबाग ताहरपुर, जसबीर अजीजपुर व जसविन्द्र अजीजपुर उपस्थित थे।