प्रभजीत सिंह (लक्की), यमुनानगर :
हरियाणा सरकार में शिक्षा, वन व पर्यटन मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि जमना आॅटो इंडस्ट्रीज की तरफ से चिकित्सा व समाजिक कार्यों  को और अधिक बढ़ावा देने के लिए यह नई एंबुलेंस भेंट की गई। जमना आॅटो इंडस्ट्रीज के चेयरमैन सरदार भूपेंद्र सिंह जौहर व जमना आॅटो इंडस्ट्रीज सदा से ही सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेती रही हैं। जमुना आटो इंडस्ट्री का जिला यमुनानगर में बहुत अच्छा नाम है।

इस संस्थान में हजारों लोगों को रोजगार मिला हुआ है और यह संस्था समाजिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर योगदान दे रही है। इसके लिए वह इसके चेयरमैन भूपेंद्र सिंह जौहर व समस्त जमना आॅटो इंडस्ट्रीज का धन्यवाद करते हैं। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इस एंबुलेंस सेवा को वह ग्रामीण क्षेत्र में स्थित ग्रामीण आंचल में चलाएंगे। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा इससे पहले भी जमुना आॅटो इंडस्ट्रीज व चेयरमैन भूपेंद्र सिंह जौहर कोरोना  काल में भी तेजली स्टेडियम में प्रशासन की सहायता के लिए समान भेंट कर चुके हैं। शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि जमना आटो इंडस्ट्री के इस प्रकार सामाजिक क्षेत्र में मदद करने के कार्यो से सक्षम लोगों को प्रेरणा लेकर कार्य करने चाहिए। जिला प्रिंट मीडिया एसोसिएशन प्रधान ओम पाहवा ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा मंत्री कंवर पाल के नेतृत्व में पूरा हरियाणा प्रदेश  प्रगति पथ पर अग्रसर है और उन्हीं के  सेवा भाव को देखते हुए उन्हें एंबुलेंस भेंट की गई है कि इस एंबुलेंस का सही जगह इस्तेमाल हो सके। इस दौरान मौके पर भाजपा युवा नेता निशचल चौधरी, जिला प्रिंट मीडिया एसोसिएशन प्रधान ओम पाहवा, निकुंज गर्ग,भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग साथ रहे